करंट की चपेट में आया DJ, जल चढ़ाने जा रहे नौ कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, कई घायल

कांवडियों की मौत
घटना के बाद मौके पर जमा भीड़।

आरयू वेब टीम। बिहार के वैशाली जिले में हाजीपुर-जंदाहा रोड पर कांवडियों की डीजे ट्राली बिजली के तार से टकरा गई जिससे नौ कांवडियों की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे इलाके में चीख-पुकार मच गई। लोग मदद के लिए पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस के साथ ही बिजली विभाग को दी। करंट की चपेट में आने से आठ कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई जबकि, एक अन्य कांवड़िया की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। कांवड़ियों का ये समूह सोमवार को बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहा था।

पीड़ित हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले थे। हादसा उस समय हुआ जब डीजे पर सवार ट्रॉली वैशाली जिले के हाजीपुर-जंदाहा मार्ग पर नैपर गेट के पास चौहरमल स्थान के पास हाईटेंशन तार से टकरा गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया।

कांवड़िये पहले हाजीपुर के पहलेजा घाट पर जल लेने के लिए एकत्र हुए थे। जल लेने के बाद वे बाबा हरिहरनाथ मंदिर जा रहे थे, तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। हादसे में मरने वालों की पहचान, अमरेश कुमार पुत्र सनोझ भगत, रवि कुमार पुत्र धर्मेंद्र पासवान, राजा कुमार पुत्र स्वर्गीय लाला दास, नवीन कुमार पुत्र फुडेन पासवान, कालू कुमार पुत्र परमेश्वर पासवान, आशी कुमार पुत्र मिंटू पासवान, अशोक कुमार पुत्र मंटू पासवान, चंदन कुमार पुत्र चंदेश्वर पासवान,अमोद कुमार पुत्र देवी लाल पासवान के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों ने मचाया उत्पात, पुलिस के सामाने चालक को पीटा, कार तोड़ी

इससे पहले अगस्त को झारखंड के लातेहार जिले में एक दुखद घटना में पांच कांवड़ियों की जान चली गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के तम तम टोला के पास हुई। यह समूह देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर से लौट रहा था, तभी उनका वाहन खंभे से टकरा गया और हाई-टेंशन ओवरहेड तार से टकरा गया।

यह भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा रूट की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के भाजपा सरकारों के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक