आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती समेत अन्य के ‘गोरखरपुर महोत्सव’ पर सवाल उठाने के बाद अब भाजपा ने उन पर पलटवार किया है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चन्द्रमोहन ने इस मामले में विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि गोरखपुर महोत्सव के जरिए पूर्वांचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झांकी प्रस्तुत की जा रही है। कलाकारों और प्रदेश की संस्कृतिक विरासत की तरक्की से जलने वाले अब ‘गोरखपुर’ महोत्सव जैसे आयोजन की आलोचना कर रहे हैं। प्रदेश प्रवक्ता ने हमला जारी रखते हुए आज भाजपा के मुख्यालय पर पत्रकारों से कहा कि ये उसी प्रकार की मानसिकता है जो जनता की गाढ़ी कमाई को सैफई में नाच-गानों में खर्च करती है।
योगी सरकार की बड़ाई करते हुए चन्द्रमोहन ने कहा कि सरकार स्थानीय कलाकारों को सम्मान देने और सांस्कृतिक विरासत को और समृद्ध करने के लिए होने वाले आयोजनों को बढ़ावा दे रही है। इसी क्रम में पूर्वांचल के कलाकारों को एक मंच देने के लक्ष्य के तहत ‘गोरखपुर महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- BBAU में बोले योगी डिजिटल इंडिया से रोका जा सकता है सरकारी योजनाओं पर पड़ने वाला डांका
इसके साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार ने अयोध्या में वर्षों से बंद अनवरत रामलीला का मंचन शुरू करवाया। वाराणसी में गंगा महोत्सव, नोएडा में शिल्पोत्सव, चित्रकूट में रामायण मेला, आगरा में ताज महोत्सव, ललितपुर में देवगढ़ महोत्सव, महोबा में आल्हा महोत्सव, संतकबीर नगर मगहर महोत्सव, कानपुर का बिठूर महोत्सव समेत कई आयोजनों के जरिए सरकार यूपी विरासत को संजो रही है। वहीं मथुरा-वृंदावन की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और विश्व पटल पर पहचान दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने ब्रज तीर्थ विकास बोर्ड का गठन किया है।
‘साजिश के तहत पिछली सरकारों ने कराया बंद’
प्रदेश प्रवक्ता ने आगे कहा कि पिछली सरकारों ने एक साजिश के तहत ऐसे आयोजनों को बंद कर दिया था, ताकि स्थानीय स्तर पर छिपी प्रतिभा आगे न आने पाए। अब योगी सरकार कलाकारों, प्रतिभाओं का सम्मान कर रही है। कोई भी प्रदेश तब तक विकसित नहीं हो सकता जब तक उसके पास प्रचुर सांस्कृतिक विरासत न हो। इसी विरासत को सहेजने और समृद्ध करने का कार्य प्रदेश की भाजपा सरकार कर रही है।
यह भी पढ़ें- योगी ने कहा सरकार दूर करेगी किसानों की समस्या, लेकिन विकास के लिए सहयोग जरूरी