आरयू वेब टीम।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मेरठ के मोहिउद्दीनपुर में चीनी मिल के नए प्लांट का लोकार्पण किया। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित कर आज सुबह राजधानी की सड़कों पर किसानों द्वारा आलू फेककर किए गए प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि जरूत पड़ी तो आलू का समर्थन मूल्य बढ़ाया जा सकता है।
योगी ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों की समस्याओं को दूर करेगी, लेकिन विकास के लिए सबका सहयोग जरूरी है। साथ ही योगी अपनी सरकार का गुणगान करते हुए बोले कि हमने शहरों में 24 घंटे और गांवों में 18 घंटे बिजली देने का वह पूरा किया है। हमारी सरकार ने घर-घर बिजली पहुंचाने का काम करने के साथ ही हमने शहीद सैनिकों को शहादत में मिलने वाली राशि में भी बढ़ोत्तरी की है। अब यह राशि 50 लाख रुपए कर दी गई है। सेना, अर्धसैनिक बल या पुलिस, पीएसी के शहीद हुए जवानों के परिवारवालों को सरकार पूरी मदद देगी।
यह भी पढ़ें- कोहरे में CM आवास से लेकर विधानसभा के बाहर नाराज किसान फेंक गए आलू, सोता रहा सिस्टम
वहीं कानून-व्यवस्था पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि किसी भी कीमत पर अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा। महिलाओं से बदसलूकी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए हर मुमकिन कदम उठाएं जाएंगे।
योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग बेहद सीधे तथा भोले हैं। सपा और बसपा के शासनकाल में यह प्रदेश अंधेरे में जा रहा था, लेकिन हम इसे विकास की राह पर लाकर रौशन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पांच ग्राम प्रधानों को भी सम्मानित किया।