आरयू ब्यूरो,
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं। दौरे के अंतिम दिन योगी ने शुक्रवार को वाराणसी के सर्किट हाउस से स्वच्छता बाल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्वच्छता रथ की टीम जिले के तीन तहसील क्षेत्र में घूमकर खुले में शौच कर रहे लोगों को सिटी बजाकर ऐसा न करने के लिए जागरूक करेगी। इसके लिए पांच सदस्यीय टीम को स्वच्छता रथ में तैनात किया गया है, जिनमें महिलाओं के साथ ही बच्चों को शामिल किया गया। जिसका कार्य गांव के विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर शौचालयों की सफाई भी कराएगी।
यह भी पढ़ें- योगी की हरि झंडी के बाद सड़कों पर दौड़ी भगवा बसें
जिसके बाद जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में टीम को अपनी डेली रिपोर्ट देकर आगे की रणनीति बनाएगी। इस योजना से पहले भी लोगों को खुले में शौच न करने के लिए स्वच्छता निगरानी समिति प्रयास कर रही थी। वहीं मुहीम को गंभीरता से लेते हुए आज मुख्यमंत्री ने स्वच्छता बाल रथ को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें- योगी ने लगाई झाड़ू तो मंत्री ने साफ किया नाला, शुरू हुआ सफाई अभियान