आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली है। पिछले दो महीने से लापता चल रहे विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को बडगाम से गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी बडगाम के चदूरा इलाके से हुई है। पुलिस ने दावा किया है कि एसपीओ को जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस का ये एसपीओ 24 अक्टूबर से लापता था और आतंकी बन गया था। पुलिस की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एक खुफिया सूचना के आधार पर राज्य पुलिस, सेना की राष्ट्रीय राइफल और सीआरपीएफ की 181 बटालियन ने मिलकर चतरा के हयातपोरा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।
यह भी पढ़ें- JK: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, दो घायल
इस दौरान सुरक्षाबलों ने एसपीओ और जैश के तीनों आतंकियों को घेर लिया। इस दौरान एसपीओ अल्ताफ हुसैन के पास से वो हथियार भी बरामद हुआ है, जिसके साथ वो दो महीने लापता हो गया था। गिरफ्तार हुए आतंकियों की पहचान एसपीओ अल्ताफ हुसैन के साथ-साथ गिरफ्तार हुए जैश के तीन आतंकियों की पहचान पुलवामा के निवासी शब्बीर अहमद भट, जमशेद मगरे और जाहिद डार के रूप में हुई है।
इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा गोला-बारूद और हथियार बरामद हुए हैं। आतंकियों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि ये तीनों जैश ए मोहम्मद से जुड़े हुए हैं और घाटी में कुछ खतरनाक करने के मकसद से काम कर रहे थे।