बारामुला में सुरक्षाबलों ने मार गिराए तीन आतंकी

उत्तरी कश्मीर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में आज हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। माना जा रहा है कि एलओसी के करीब इस क्षेत्र में आतंकी घुसपैठ कर छिपे थे। इस ऑपरेशन से पहले पुलिस ने कल बारामूला में ही दो आतंकियों को गिरफ्तार किया और उनके ठिकाने से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

वहीं पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया है। इस प्रकार अब तक तीन आतंकी मारे गए हैं। तीसरे आतंकी की लाश, बॉर्डर के पास है। पाकिस्तान पोस्ट से लगातार फायरिंग होने के कारण उसके शव को अभी तक उठाया नहीं जा सका है।

यह भी पढ़ें- बारामूला में लश्‍कर के दो आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद

दरअसल बारामूला जिले के उरी के हथलंगा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम को सूचना मिलने के बाद गोलीबारी शुरू हुई। सुरक्षाबलों द्वारा इलाके को घेरने के बाद वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई पर गोलीबारी शुरू कर दी। मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे गए है। हाल के दिनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ों में कई आतंकवादी मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकी ढेर