आरयू वेब टीम। सेना की सजकता ने आज एक बार फिर आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को एक आइईडी पाए जाने पर कुछ घंटों के लिए यातायात बंद कर दिया गया। अनंतनाग के वानपोह इलाके में सुरक्षाबलों को सुबह गश्ती के दौरान आइईडी मिला, जिसे बम निरोधक दस्ते ने बाद में निष्क्रिय कर दिया।
सूत्रों की माने तो संभवत: आइईडी आतंकवादियों ने लगाया था। हाइवे पर गुरुवार को एकतरफा यातायात के तहत श्रीनगर से जम्मू के लिए ही वाहन चल रहे हैं। बम की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचकर जांच की।
यह भी पढ़ें- श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर कार में ब्लास्ट, बाल-बाल बचा CRPF का काफिला
मालूम हो कि इससे पहले आर्मी की रोड ओपनिंग पार्टी ने राजौरी में मंगलवार को आइईडी बरामद की थी। इससे पहले मई महीने में भी इसी जगह आतंकियों ने आइईडी प्लांट लिया था, जिसे सेना ने बरामद करने के बाद नष्ट कर दिया था।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमला, बस स्टैंड पर फेका ग्रेनेड, नौ घायल
वहीं बीते 17 नवंबर को एलओसी पर पलांवाला सेक्टर में जीरो लाइन पर फेंसिंग के बिल्कुल पास पाकिस्तान की ओर से आइईडी प्लांट की गई थी। इसकी जद में आए भारतीय सेना के वाहन में सवार एक जवान शहीद हो गए थे, जबकि दो अन्य जवान घायल भी हुए थे। इस विस्फोट में सेना का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। वहीं 15 नवंबर को भी जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर कुकर बम प्लांट किया गया था, जिसे समय रहते देख लिया गया और नष्ट कर दिया गया।