आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी समेत लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि कुपवाड़ा के चकतारस कंडी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया, जिसके बाद ये मुठभेड़ हुई।
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों की तलाशी अभियान से घबराकर इलाके में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया। अधिकारी ने बताया कि जवाबी गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में ‘‘एक पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल सहित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- JK: बारामूला में जैश के तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर, पुलिसकर्मी शहीद
इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल कमांडर को ढेर कर दिया था। अनंतनाग जिले में रविवार को रात भर चली मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक स्वयंभू कमांडर को मार गिराया था। आतंकी का नाम कमांडर एचएम निसार खांडे था।
उसके पास से कई आपत्तिजनक सामग्रियों के साथ एक एके 47 राइफल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। इससे पहले शुक्रवार को शोपियां में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया था,जिसमे प्रवासी मजदूर घायल हो गये।