आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। गोली की आवाज सुन सहयोगी पहुंचे तो खून में लतपथ अपने साथी को देख चौंक गए।
इस संबंध में अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि पुलवामा जिले के चेरसू गांव में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के गोदाम के पास गोलियों की आवाज सुनने के बाद सीआरपीएफ का एक जवान खून से लथपथ पाया गया।”गोली लगने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें- सेना के जवान ने की थी मिलिट्री स्टेशन में सो रहे चार सैनिकों की हत्या, सफेद-कुर्ते पैजामे में हत्यारों के भागने की झूठी कहानी सुना कर रहा था अधिकारियों को गुमराह
जवान की पहचान 112 बटालियन के कांस्टेबल अजय कुमार के रूप में की गई है। चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जांच की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि घटना हत्या या आत्महत्या है इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। घटना के सभी पहलुओं को मद्देनजर रखकर जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही सही जानकारी दी जा सकती है।