बडगाम में सुरक्षाबलों ने जैश के तीन आतंकी को किया ढेर, गोला-बारूद बरामद

आतंकी मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चाडूरा इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्‍मद के तीन आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों को मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। सुरक्षा एजेंसियों से सुरक्षाबलों को चाडूरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।

सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी है। सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। सुरक्षाबलों ने पहले एक आतंकी को मार गिराने में सफलता पाई। बाद में दो और आतंकियों को ढेर कर दिया।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने एएनआइ को को बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए सभी आतंकवादी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद से जुड़े हैं। अब तक एक की पहचान श्रीनगर शहर के वसीम के रूप में हुई है। मौके से तीन एके-56 राइफल समेत गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ में जैश के छह आतंकी ढेर, पुलिसकर्मी घायल

एहतियात के तौर पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। पुलिस ने बताया कि चाडूरा इलाके के जालूवा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। घेरा सख्त होता देख छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने उन्हें समर्पण का मौका दिया, लेकिन वे नहीं माने और फायरिंग जारी रखी। कई बार मौका देने के बाद भी जब आतंकियों ने समर्पण नहीं किया तो जवानों की जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई।

अंधेरा होने की वजह से सुरक्षाबलों की ओर से पूरी सतर्कता के साथ अभियान को अंजाम दिया गया। देर रात तक दोनों ओर से रुक रुककर फायरिंग होती रही।

Jk: बांदीपुरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए दो आतंकी