आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हुए हैं। घटना शोपियां के हादीपोरा की है। मारे गए आतंकियों में एक 14 साल का नाबालिग भी था, दावा है कि किशोर को सरेंडर कराने की कोशिशें की गईं, लेकिन सफलता नहीं मिली और उसे मार गिराया गया। नाबालिग के माता-पिता ने भी उससे सरेंडर करने को कहा, लेकिन अन्य आतंकियों ने उसे ऐसा करने से रोक दिया।
एक पुलिस अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के हादीपुरा में आतंकवादियों की मौजदूगी की गुप्त जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें- LG का निर्देश, अगले 15 दिनों में जम्मू-कश्मीर के सभी सरकारी भवनों व कार्यालयों पर फहराया जाए राष्ट्रीय ध्वज
उधर, अनंतनाग जिले में भी एक मुठभेड़ हुई है। इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को दो ऑपरेशन(शोपियां और त्राल) में सुरक्षाबलों ने सात आतंकियों का खात्मा किया था। त्राल में गजवा-तुल-हिंद(आइजीएच) का सरगना इम्तियाज शाह भी मारा गया था। इम्तियाज घाटी में अंसार गजवा-तुल-हिंद का सरगना था। बुरहान कोका के मारे जाने के बाद से यह आइजीएच की कमान संभाल रहा था। उसे अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इम्तियाज जुलाई 2019 से सक्रिय था।