यूपी में चार दिवसीय कोरोना टीका उत्सव शुरू, मुख्‍यमंत्री ने किया केंद्रो का दौरा

कोरोना टीका उत्सव
टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की तेजी से बढ़ती दूसरी लहर के बीच केंद्र तथा उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिक से अधिक लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन का बड़ा अभियान आज यानी रविवार से शुरू किया है। चार दिनी टीका उत्सव में प्रदेश भर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का नि:शुल्क कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में छह हजार केंद्र पर आज से टीका उत्सव शुरू किया गया है।

लखनऊ में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न केंद्र में जाकर टीकाकरण अभियान का निरीक्षण भी किया है। लखनऊ के शक्ति भवन केंद्र में उन्होंने टीका उत्सव का काफी देर तक निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य तेजी से चल रहा। प्रदेश में विभिन्न आयु वर्ग के अब तक 85 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इस चार दिनी अभियान में भी बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण होगा।

यह भी पढ़ें- केशव मौर्या ने लगवाई कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज, जनता से भी टीकाकरण कराने की अपील

टीका उत्सव के अवसर पर आज प्रदेश में छह हजार केंद्र पर कोविड टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती तथा संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के दौरान अधिक से अधिक लोग टीकाकरण कराएं।

रविवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती से लेकर 14 अप्रैल को डा.भीमराव अंबेडकर जयंती तक यह टीका उत्सव मनाया जाएगा। प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी की ओर से सभी जिलाधिकारियों को समय से तथा समुचित ढंग से टीकाकरण अभियान को संचालित करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। सभी से आम नागरिकों का अधिक से अधिक टीकाकरण कराने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें- कोरोना टीकाकरण: CM योगी ने अस्‍पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्यकर्मियों का जाना हाल, वैक्‍सीनेशन को बताया अंतिम प्रहार