आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षाबल ने शोपियां जिले के हंजीपोरा इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों के सुरक्षाबल पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया था, लेकिन उन्होंने संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसकी जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबल के एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। मारे गए आतंकी का शव मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया। उसकी और उसके संगठन की पहचान अभी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने ढेर किए तीन आतंकी, 14 साल का नाबालिग भी शामिल
बता दें कि शोपियां जिले में लगातार तीन दिन के भीतर एनकाउटंर की यह दूसरी घटना है। इससे पहले बुधवार को शोपियां जिले के शिरमल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई।
बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में वह आतंकी मारा गया, जिसने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया था। शोपियां के शिरमल इलाके के बागों में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में एक विशेष सूचना के आधार पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।