आरयू वेब टीम। जम्मू में लगातार संदिग्ध ड्रोन नजर आ रहे हैं, जिसने सुरक्षाबलों की चिंता को बढ़ा दिया है। आज एक बार फिर से लगातार चौथे दिन सुरक्षाकर्मियों को तीन अलग-अलग जगह पर संदिग्ध ड्रोन दिखे हैं, जिसके बाद सेना और चौकन्नी हो गई है।
सूत्रों के अनुसार ये ड्रोन मिरान साहिब, कालूचक और कुंजवानी इलाके में देखे गए हैं। ड्रोन तकरीबन 4.40 बजे कालूचक में, 4.52 बजे जम्मू के एयर फोर्स स्टेशन के करीब देखे गए हैं। ड्रोन दिखने के बाद सुरक्षाकर्मी अलर्ट पर हैं। ड्रोन को सैन्य इलाके में देखा गया है। पिछले चार दिनों में तकरीबन सात ड्रोन देखे जा चुके हैं।
गौरतलब है कि जम्मू एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय सीमा की हवाई दूरी सिर्फ 14 किलोमीटर है। जम्मू एयरपोर्ट सिविल एयरपोर्ट है जिसपर वायुसेना का नियंत्रण है, यहां पर एक रनवे और एयर ट्रैफिक कंट्रोल है जिसका नियंत्रमण भारतीय वायुसेना करती है।
एक अधिकारी ने बताया कि कालूचक-पुरमंडल रोड पर जम्मू पठानकोट नेशनल हाइवे के पास दो ड्रोन देखे गए हैं। ये कालूचक सैन्य स्टेशन के पास उड़ रहे थे। हालांकि दोनों सेना की नजर पड़ने के बाद उनकी सक्रियता के चलते दोनों ही ड्रोन वहां सा भाग गए, जिसके चलते बड़ी चुनौती टल गई।
यह भी पढ़ें- जम्मू के एयरपोर्ट परिसर में ड्रोन से किए गए दो विस्फोट, दो जवान घायल
बता दें कि जिस तरह से जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन के जरिए दो विस्फोट किए गए उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच एनआइए को दे दी है। मंगलवार को एनआइए ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद एनआइए ने एक बार फिर से इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली है। यह एफआइआर सतवारी पुलिस स्टेशन में 27 जून को दर्ज कराई गई है।