आरयू वेब टीम। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है। गवर्निंग काउंसिल की बैठक से पहले प्रधानमंत्री ने नीति आयोग को लेकर ये बड़ा फैसला लिया है। नीति आयोग में राजीव कुमार फिर से उपाध्यक्ष बने रहेंगे।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इसका पदनामित सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी इसके सदस्य होंगे। इसके अलावा परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेलमंत्री पीयूष गोयल, सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत और सांख्यिकी मंत्री राव इंदरजीत पैनल में खास इनवाइटी होंगे।
15 जून को होगी गवर्निंग काउंसिल की बैठक
नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक 15 जून को निर्धारित है। इसी बैठक में पीएम मोदी की अगुवाई में फिर से सत्ता संभालने के बाद सभी मुख्यमंत्री, राज्यपाल, उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और अधिकारियों की पहली बैठक होगी। पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग गर्वनिंग काउंसिल की यह पांचवीं बैठक होगी। वहीं नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली नई सरकार के अंतर्गत संचालन परिषद की यह पहली बैठक है।
बैठक में भाग लेने के लिए भेजा गया निमंत्रण
बैठक में जल प्रबंधन, कृषि और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। परिषद नीति आयोग का शीर्ष निकाय है। इसमें सभी मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर, कई केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- बोले नीति आयोग के उपाध्यक्ष, नोटबंदी नहीं रघुराम राजन की नीतियों की वजह से गिरी विकास दर
यहां बताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में योजना आयोग की जगह बनाए गए नीति आयोग की पहली बैठक आठ फरवरी 2015 को, दूसरी 15 जुलाई 2015 को, तीसरी 23 अप्रैल 2017 को और चौथी बैठक 17 जून 2018 को हुई थी।
गौरतलब है कि नीति आयोग भारत सरकार द्वारा गठित एक संस्थान है, जिसे योजना आयोग के स्थान पर बनाया गया था। एक जनवरी 2015 को इस नए संस्थान के संबंध में जानकारी देने वाला मंत्रिमंडल का प्रस्ताव जारी किया गया। यह संस्थान सरकार के थिंक टैंक के रूप में सेवाएं प्रदान करता है और उसे निर्देशात्मक एवं नीतिगत गतिशीलता प्रदान करता है। प्रधानमंत्री नीति आयोग का अध्यक्ष होता है।