आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र (जेएम) पार्क की झील में शुक्रवार को एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोमतीनगर विस्तार पुलिस को छानबीन के दौरान घटनास्थल से कोई ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे युवती की पहचान हो सके। पुलिस युवती के आत्महत्या करने की आशंका जता रही है, हालांकि पुलिस युवती की हत्या की बात से भी इंकार नहीं कर रही। फिलहाल पुलिस युवती के शव को मॉच्युरी में रखवाने के साथ ही उसकी शिनाख्त की कोशिश कर रही है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह जेएम पार्क के गेट नंबर एक व दो के बीच स्थित झील में करीब 30 वर्षीय युवती की लाश उतराती देख सुरक्षाकर्मियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंची जेएम पार्क चौकी व गोमतीनगर विस्तार कोतवाली की पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया। इस बीच मौके पर जुटी भीड़ से पुलिस ने मृतका की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
घटनास्थल से करीब 30 मीटर की दूरी पर एक पेड़ के नीचे युवती की चप्पल व पर्स रखा था। पर्स की तलाशी में पुलिस को सिर्फ 1480 रुपए मिलें, जबकि दोनों चप्पल बिल्कुल सटाकर रखी गयी थी, प्रत्यक्षदर्शियों का अनुमान था कि युवती के साथ कोई और भी पार्क में आया होगा, जो युवती को झील में फेकने या गिराने के बाद पर्स से जरूरी कागजात निकालकर भाग गया होगा।
यह भी पढ़ें- फिर सवालों के घेरे में LDA का टेंडर, जनेश्वर पार्क के टिकट से होती ढाई करोड़ की कमाई!, 76 लाख में ठेकेदार को सौंपा, CM से हुई शिकायत
हालांकि गोमतीनगर विस्तार पुलिस युवती के गले में चेन, कान में बुंदे व हाथ में चूडि़यों के सही-सलामत होने का हवाला देते हुए युवती के साथ किसी प्रकार के संघर्ष की थ्योरी को नकार रही है। पुलिस का यह भी अनुमान है कि गुरुवार देर शाम किसी बात से नाराज होकर युवती ने झील में कूदकर जान दी होगी।
यह भी पढ़ें- अब इन 18 पार्क-स्मारकों में गड़बड़ी रोकने को औचक निरीक्षण करेंगे अधिकारी, पहली बार LDA के किसी वीसी ने तय की अफसरों की जिम्मेदारी, मचा हड़कंप
वहीं युवती ने सूट और नकाब पहन रखा था। युवती के कपड़ों से भी पुलिस को कोई ऐसा कागज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस शव को मॉच्युरी में रखवाने के साथ ही पार्क में इंट्री करने वाले पांचों गेट के सीसीटीवी कैमरे चेक करा रही है।
पार्क की सुरक्षा पर उठे सवाल, वीसी ने कहा और मजबूत होगी व्यवस्था
युवती की मौत से एशिया के सबसे बड़े पार्क की सुरक्षा पर भी सवाल उठें हैं। जिसपर एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी ने कहा है कि पार्क की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कदम उठाएं जा रहें हैं, जिससे कि इस प्रकार की घटना भविष्य में नहीं होने पाए। इसके अलावा बीते तीन दिनों में पार्क में तैनात सुरक्षाकर्मियों की डिटेल नाम के साथ मांगी गयी है। पुलिस भी अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।
वहीं युवती की मौत के बाद आज दोपहर एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार ने जनेश्वर पार्क का निरीक्षण किया। करीब दो घंटे तक निरीक्षण व पार्क से संबंधित अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों के साथ बैठक की। जिसमें सचिव ने सुरक्षा, साफ-सफाई व अन्य से जुड़ी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- जनेश्वर-लोहिया समेत 18 मुख्य पार्कों में एलडीए लगा रहा QR कोड, जनता के सुझावों से सवरेंगे पार्क, VC खुद करेंगे समीक्षा
इस मामले में एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव का कहना है कि युवती ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गयी है इस बारे में अभी कहना जल्दबाजी होगी। फिलहाल पुलिस युवती की शिनाख्त के लिए लखनऊ व पड़ोसी जिलों की पुलिस से संपर्क करने के साथ ही पार्क के सीसीटीवी फुटेज, सोशल मीडिया व आसपास के लोगों से सहायता ले रही है। युवती की पहचान होने व पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर आगे की स्थिति साफ हो पाएगी।