जनता अदालत में बुजुर्ग की अफसरों को चेतावनी, अवैध निर्माणों पर नहीं हुई कार्रवाई तो 14 अगस्‍त को कर लूंगा एलडीए मुख्‍यालय में आत्‍मदाह

बुजुर्ग की चेतावनी
जनता अदालत में सुनवाई करते एलडीए वीसी साथ में अन्य अधिकारी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ की सूरत बिगड़ने वाले और लखनऊ विकास प्राधिकरण की सबसे ज्‍यादा बदनामी कराने वाले अवैध निर्माण जैसे मामले को लेकर राजधानी के एक बुजुर्ग ने एलडीए के खिलाफ मोर्चा खोला रखा है। मोतीझील कॉलोनी निवासी सरदार सतनाम सिंह ने आज एलडीए की जनता अदालत में अफसरों को चेतवानी देते हुए कहा है कि मोतीझील कॉलोनी, नाका व चारबाग समेत शहर में अन्‍य जगाहों पर हो रहे जानलेवा अवैध निर्माणों पर अगर अब भी कार्रवाई नहीं की गयी तो वह अगामी 14 अगस्‍त को एलडीए मुख्‍यालय में ही आत्‍मदाह कर जान दे देंगे।

अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप, किया हंगामा

जनता अदालत में आज 13 सूत्रीय प्रार्थना पत्र देने के साथ ही सतनाम सिंह ने एलडीए के अफसरों पर भी गंभीर आरोप लगाए। सतनाम सिंह का कहना था कि वह अधिकारियों के भ्रष्‍टाचार व अवैध निर्माण के खिलाफ एलडीए में तीन बार आमरण अनशन कर चुका है, लेकिन हर बार उसे आश्‍वासन के नाम पर धोखा दिया जाता है। पिछले साल दिसंबर में आमरण अनशन करने पर एलडीए वीसी ने गोमतीनगर पुलिस से कहकर उन्‍हें जबरन उठा दिया था। बाद में उन्‍हें पागल घोषित कराने की भी अधिकारियों ने कोशिश की, लेकिन डॉक्‍टरों की इमानदारी की वजह से कामयाब नहीं हो सके।

अधिकारी कराना चाहते हैं हत्‍या, इस बार हुई कोशिश तो खुद ही दूंगा जान

सतनाम सिंह ने आरोप लगाते हुए आज यह भी कहा है कि एलडीए के कुछ अधिकारी अपने गुर्गों के जरिए उनकी हत्‍या कराने की कोशिश कर रहे हैं। अगर अब भी वह उन्‍हें जान से मारने व अपमानित करने की कोशिश करेंगे तो वह 14 अगस्‍त से पहले खुद ही बिना सूचना के जान दे देंगे। जिसकी पूरी जिम्‍मेदारी एलडीए के साथ-साथ अवैध निर्माण में सहयोग करने वाले नगर निगम के अधिकारियों की भी होगी।

पूर्व वीसी शिवाकांत द्विवेदी ने सील कराया था अवैध स्‍कूल, लेकिन…

बुजुर्ग ने आज यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि एलडीए के अधिकारियों ने अवैध तरीके से जोन सात स्थित मोतीझील कॉलोनी के एक अवैध स्‍कूल को खोल दिया है, जबकि इसी स्‍कूल को पूर्व वीसी शिवाकांत द्विवेदी ने सील कराया था।

प्‍लॉट लिए हुआ 18 साल, लाइट-पानी का भी करें इंतजाम

वहीं आज जनता अदालत में याहियागंज निवासी नवीन कुमार मल्‍होत्रा ने भी गुहार लगाई। नवीन के अनुसार 2005 में उनकी मां ने बसंतकुंज के सेक्‍टर एन में एक प्‍लॉट लिया था, लेकिन आज तक वहां बिजली-पानी का कोई प्रबंध एलडीए ने नहीं किया है। जिसके चलते वह अपना मकान नहीं बनवा पा रहे इस वजह से उन्‍हें अपना प्‍लॉट होते हुए भी किराए के मकान में रहना पड़ रहा है।

90 साल की हूं, मेरे जीते जी वीसी साहब करा दें रजिस्‍ट्री

जनता अदालत में आज रजनी खंड निवासी बुजुर्ग महिला शांति देवी ने भी फरियाद लगाई। शांति ने एलडीए वीसी को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि वह अपने मकान की फाइल खोने के चलते लंबे समय से एलडीए के चक्‍कर लगा रही हैं। कई प्रार्थना पत्र देने के बाद न तो उनकी अब तक फाइल खुली और न ही कॉस्टिंग ही की गयी है। वह 90 साल की हो चुकी है, इसलिए हाथ जोड़कर विनती करती हैं उनके जीते जी मकान की रजिस्‍ट्री करा दी जाए।

पूरा पैसा जमा करने के बाद भी सालभर से लगा रहा चक्‍कर

ग्‍वारी गांव (गोमतीनगर) निवासी रामपाल यादव ने आज प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि उसे एलडीए की ओर से विकास खंड में शॉप नंबर 5/38 आवंटित की गयी थी। दुकान का पूरा पैसा जमा करने के बाद भी वह एक साल से रजिस्‍ट्री कराने के लिए एलडीए के चक्‍कर काट रहा है।

एलडीए का दावा 60 में निपटा दिए 19 मामले

अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि जनता अदालत में आज 60 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 19 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया। वहीं, शेष प्रकरणों के निस्तारण के लिए एलडीए वीसी ने समय सीमा तय कर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

अपर सचिव के अनुसार आज जनता अदालत में पहुंचे इंदिरा नगर निवासी मिथलेश कुमार ने अमराई गांव में एक अवैध प्लाटिंग की शिकायत की, जिस पर उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कराने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें- LDA की जनता अदालत में फरियादियों ने इंजीनियर व कर्मचारियों के मनमानी की सुनाई ऐसी दास्‍तान की आप भी जाएंगे चौंक

वहीं, कानपुर रोड योजना, सेक्टर-डी निवासी गगनदीप कौर द्वारा अन्नपूर्णा कॉप्‍लेक्‍स व ब्रहमकुंज कॉप्‍लेक्‍स में आवंटित दुकानों की रजिस्ट्री कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर उपाध्यक्ष ने तीन दिन में प्रकरण का निस्तारण कराने के निर्देश दिये। इस क्रम में मोहम्मद गुफरान ने सीतापुर रोड योजना के सेक्टर-ई में स्थित व्यवसायिक भूखंड की रजिस्ट्री के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इसके अलावा सीतापुर रोड योजना निवासी गया प्रसाद गुप्ता ने संपत्ति के फ्री-होल्ड तथा जानकीपुरम के सेक्टर-एच निवासी नागेन्द्र सिंह ने भूखंड की रजिस्ट्री के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

अपर सचिव के अनुसार गोमती नगर के ग्वारी गांव निवासी रामपाल यादव ने विकास खंड में आवंटित शॉप नंबर-5/38 की रजिस्ट्री के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर एक सप्ताह में कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें- अवैध निर्माण नहीं रुक रहा तो तीन दिन में सील करें बिल्डिंग, “नोटिस टू फीनिशिंग” के खेल पर ब्रेक लगाने को LDA VC ने दिए जोनल अफसरों को निर्देश

आज जनता अदालत में विशेष कार्याधिकारी प्रिया सिंह, श्रद्धा चैधरी, नजूल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी, एसडीएम शशिभूषण पाठक, ओएसडी राजीव कुमार, अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा, उप सचिव माधवेश कुमार व अतुल कृष्ण समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।