आरयू ब्यूरो, लखनऊ/आगरा। विवादित बयानबाजी के चलते सुर्खियों में रहने वाले राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के मुखिया स्वामी प्रसाद मौर्य पर जनसभा में शुक्रवार को जूता फेंका गया। इससे पहले मार्ग में उनके काफिले को रोक कर काले झंडे दिखाए गए और उनकी कार पर स्याही फेंकी गई। पुलिस ने जूता फेंकने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में थाना डौकी क्षेत्र स्थित माता सती मंदिर पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान जनता के बीच से एक युवक उठा और जब तक कोई कुछ समझ पाता उसने हाथ में जूता लेकर मंच की ओर फेंक दिया। हालांकि यह जूता मौर्य को न लग कर पोडियम के बराबर में लगे मोबाइल रिकार्डिंग स्टैंड से टकराया।
यह भी पढ़ें- सपा की सदस्यता व विधान परिषद से इस्तीफा दे बोलें स्वामी प्रसाद मौर्य, समाजवादी विचारधारा के विपरीत जा रहे अखिलेश यादव
अचानक हुई इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। भागते हुए युवक को पुलिस ने दबोच लिया और जनसभा स्थल से पकड़ कर थाने ले गई। इससे पहले फतेहाबाद चौराहे पर अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को काले झंडे दिखाए और कार पर स्याही फेंकी। साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य वापस जाओ के नारे लगना शुरू हो गए। पुलिस ने किसी तरह कार्यकर्ताओं के रोकने का प्रयास किया, लेकिन शांत न होने पर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तकरार भी हुई।