डेढ़ दशक से प्‍लॉट के लिए LDA में भटक रहे रिटायर्ड इंस्‍पेक्‍टर ने जनता अदालत में लगाई गुहार

जनता अदालत में गुहार
आवंटियों की समस्‍याएं सुनते एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी व साथ में अन्‍य अफसर।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार टू में भी एलडीए के कुछ अफसर-कर्मी आवंटियों को दौड़ने व उनका शोषण करने से बाज नहीं आ रहें है। इसका उदाहरण आज एलडीए की ही जनता अदालत में सामने आया है। अपने प्‍लॉट पर कब्‍जे के लिए 15 सालों से अधिकारी व कर्मचारियों के सामने चक्‍कर काट रहे 85 वर्षीय बुजुर्ग आवंटी ने जनता अदालत में प्रार्थना पत्र देकर प्‍लॉट पर कब्‍जा दिलाने के लिए गुहार लगाई।

पुलिस विभाग से इंस्‍पेक्‍टर के पद से अवकाश प्राप्‍त राजाजीपुरम निवासी मोती लाल दोहरे ने बताया कि साल 2006 में मानसरोवर रोड योजना के सेक्‍टर ओ में दो सौ वर्ग मीटर का एक प्‍लॉट एलडीए ने आवंटित किया था, जिसकी रजिस्‍ट्री भी हो गयी थी, लेकिन बाद में प्‍लॉट की जगह तलाब होने के चलते उसे कब्‍जा नहीं मिल सका।

तीन साल से नियोजन व संपत्ति के बीच फंसा लीज प्‍लॉन

लंबे इंतजार के बाद साल 2019 में एलडीए ने सेक्‍टर एल में एक दूसरा नवसृजित प्‍लॉट आवंटित किया था, लेकिन तीन साल बीतने के बावजूद नियोजन से संपत्ति अनुभाग तक इसका लीज प्‍लॉन नहीं पहुंचने की बात कही जा रही है, जिसके चलते प्‍लॉट की रजिस्‍ट्री व कब्‍जे की कार्यवाही नहीं हो पा रही है।

वहीं 85 वर्षीय बुजुर्ग की फरियाद सुनने के बाद एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी ने नियोजन व संपत्ति अनुभाग के अधिकारियों को कार्यप्रणाली सुधारने की नसीहत देते हुए जल्‍द से जल्‍द प्‍लॉट की रजिस्‍ट्री व कब्‍जे की कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

ब्‍लॉकवार होगा पारिजात के पार्किंग का आवंटन

वहीं इंजीनियरों के भ्रष्‍टाचार व मनमानी से लंबे समय से त्रस्‍त चल रहे गोमतीनगर स्थित पारिजात अपार्टमेंट के आवंटियों ने भी जनता अदालत में अपना दर्द बयान किया। अधूरे कामों के पूरे होने के साथ ही पार्किंग आवंटन की आस लगाए आवंटियों ने वीसी से समस्‍याओं को दूर कराना का अनुरोध किया है। पारिजात वेलफेयर सोसाइटी के सचिव समर विजय सिंह ने उपाध्‍यक्ष से मांग करते हुए कहा है कि जिन आवंटियों ने फ्लैटों की रजिस्‍ट्री करा ली है, उन्‍हें ब्‍लॉकवार भू तल और उसके बाद बेसमेंट की कवर्ड पार्किंग आवंटित की जाए। जिसपर वीसी ने सहमति जता जल्‍द ही पार्किंग आवंटन की प्रक्रिया को पूरा कराने का आवंटियों को भरोसा दिलाते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने को कहा है।

यह भी पढ़ें- पारिजात के आवंटियों ने की LDA के भ्रष्‍ट-लापरवाह इंजीनियर,अफसर व निर्माण कंपनी पर कार्रवाई की मांग
27 को खुद जाकर सृष्टि आपर्टमेंट का हाल जानेंगे वीसी

कुसी रोड स्थित सृष्टि अपार्टमेंट के आवंटियों ने भी आज क्‍लब हाउस निर्माण समेत अन्‍य अधूरे कार्य के अलावा आपर्टमेंट में हो रहे सीपेज व लीकेज जैसी समस्‍याओं से वीसी को अवगत कराया। सृष्टि अपार्टमेंट रेजिडेंट एसोसिएशन के सचिव विवेक शर्मा ने बताया कि एलडीए उपाध्‍यक्ष ने आवंटियों को समस्‍याओं को जानने के साथ ही 27 अप्रैल को सृष्टि आपर्टमेंट का खुद भी निरीक्षण करेंगे।

यह भी पढ़ें- जल्‍द निस्‍तारित होंगी, सृष्टि, स्‍मृति व जनेश्‍वर इन्क्लेव की समस्याएं, LDA VC ने बैठक कर आवंटियों को आश्‍वासन तो अफसरों को दिए निर्देश, XEN को फटकारा भी

अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि जनता अदालत में 15 लोगों ने अपनी समस्याओं के विषय में प्रार्थना पत्र व सूचना दी गई। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी व सचिव पवन कुमार गंगवार ने आवंटियों की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना। इस दौरान जनता अदालत में पहुचें कृष्णा नगर निवासी वीरेन्द्र कुमार द्वारा अवैध निर्माण के संबंध में शिकायत की, जिस पर उपाध्यक्ष ने जोन दो के प्रवर्तन अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। इसी क्रम में आवंटी अहमद हसन ने बसंतकुंज योजना के सेक्टर-एन में भूखण्ड की रजिस्ट्री के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर उपाध्यक्ष द्वारा योजना के सम्पत्ति अधिकारियों को इसका निस्तारण कराने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें- LDA VC की बड़ी कार्रवाई, दस इंजीनियरों की कर दी प्रवर्तन से छुट्टी, बाकी को अब बताना होगा कैसे लगा रहें अवैध निर्माण पर लगाम

वहीं एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी ने कहा है कि जनता अदालत में आए सभी मामलों में समयबद्ध कार्यवाही कर शीघ्र निस्तारण किया जाएगा, जिसकी समीक्षा वह खुद करेंगे।

जनता अदालत में वीसी व सचिव के अलावा अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा, विशेष कार्याधिकारी अमित राठौर, उप सचिव माधवेश कुमार और नायब तहसीलदार स्निग्धा चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी, इंजीनियर व कर्मी मौजूद रहें।