जनता का राशन कार्ड सरेंडर कराने पर वरुण गांधी का योगी सरकार से सवाल, चुनाव से पहले पात्र व चुनाव के बाद अपात्र?

वरुण गांधी

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। बीजेपी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को एक बार फिर अपनी सरकार पर हमला बोला है। वरुण गांधी योगी सरकार की ओर से राशनकार्ड धारकों के लिए तय की गई पात्रता को लेकर सवाल किया कि चुनाव खत्म होते ही राशनकार्ड खोने वाले करोड़ों देशवासियों की याद सरकार को अब कब आएगी?

आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर वरुण गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए सवाल किया कि, ‘चुनाव से पहले पात्र और चुनाव के बाद अपात्र? जनसामान्य के जीवन को प्रभावित करने वाले सभी मानक अगर ‘चुनाव’ देख कर तय किए जाएंगे तो सरकारें अपनी विश्वसनीयता खो बैठेंगी। चुनाव खत्म होते ही राशनकार्ड खोने वाले करोड़ों देशवासियों की याद सरकार को अब कब आएगी? शायद अगले चुनावों में..!’

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट का बड़ा फैसला, तीन महीने तक बढ़ाई मुफ्त राशन योजना

दरअसल, योगी सरकार अयोग्य राशन कार्डधारियों पर कार्रवाई करने जा रही है, कार्रवाई से पहले सरकार ने सभी अपात्र कार्डधारियों से राशन कार्ड जमा करने को कहा है। ऐसे में अगर कोई अपात्र कार्डधारी तय समय पर कार्ड जमा नहीं करता है, तो उसपर जुर्माने की कार्रवाई होगी।

इस आदेश के बाद प्रशासन की ओर से गांव-गांव जाकर लोगों को सूचित किया जा रहा है। सरकार का मानना है कि अपात्र लोगों के कारण पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

यह भी पढ़ें- युवक की आत्महत्या पर वरुण गांधी का सवाल, मेहनतकश युवाओं की आवाज आखिर कब सुनेगी सरकार