आरयू ब्यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार को आयोजित मथुरा दौरे के बाद यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पीएम पर हमला बोला है। आज अपने एक बयान में सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने मथुरा के विकास के लिए कुछ किया नहीं, सिवाय शून्य के, पर अब वहां नई-नई बातें की जा रही है। ये सब भाजपा सरकार के अब तक किए गए वादों की तरह वादें ही रहेंगे, जमीन पर उनके उतरने का इंतजार जनता अनंतकाल तक करती रहेगी।
हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा कि सच तो यह है कि समाजवादी सरकार ने मथुरा के विकास के लिए जो योजनाएं शुरू की थीं, वे भी अधूरी छोड़ दी गई हैं। भाजपा सरकार की मंशा काम करने की जगह सिर्फ उसे टालने और जनता को गुमराह करने की ही रहती है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का मायावती को झटका, BSP के कद्दावर नेता को किया सपा में शामिल, योगी सरकार पर भी लगाएं संगीन आरोप
अखिलेश ने मोदी सरकार की योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल में पशु पालन और दुग्ध उद्योग पर विशेष ध्यान दिया गया था। अमूल और पराग के नए प्लांट भोगनीपुर (कानपुर) वाराणसी और लखनऊ में और इटावा में मदर (डेयरी) प्लांट भी लगाया गया था। डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कामधेनु योजना शुरू की गई थी। भाजपा राज में कामधेनु योजना ठंडे बस्ते में चली गई। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भाजपा का शून्य कार्य हुआ है। समाजवादी सरकार के समय मथुरा में सबसे ऊंचा चंद्रोदय मंदिर बनना था, जिसका शिलान्यास तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और खुद उन्होंने किया था, लेकिन ये योजना भी जीएसटी का शिकार हो गयी।