आरयू वेब टीम। महंगाई की मार झेलती जनता का बोझ फिर बढ़ गया है। लखनऊ समेत अन्य शहरों में आज से घरेलू गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। घरेलू 14.2 किलो की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपए हो गई है। वहीं पांच किलो घरेलू सिलेंडर की कीमत में 18 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपए की कमी हुई है।
इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया था कि पांच किलो के सिलेंडर की सिक्योरिटी अब 800 की बजाय 1150 कर दी गई है।
किस शहर में कितनी है घरेलू सिलेंडर की कीमत-
शहर रेट
दिल्ली 1053
मुंबई 1053
कोलकाता 1079
चेन्नई 1069
पटना 1143
लखनऊ 1091
इंदौर 1081
आगरा 1066
गोरखपुर 1062
अहमदाबाद 1060
भोपाल 1059
जयपुर 1057
पुणे 1056
सामने आई थी कि अब नया रसोई गैस कनेक्शन लेना भी महंगा हो गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस के नए कनेक्शन की कीमतों में जबर्दस्त इजाफा किया था। जिसके बाद नए ग्राहकों को गैस कनेक्शन लेने के लिए 2200 रुपए खर्च करने की बात सामने आई थी। पहले यही कीमत 1450 रुपये थी।
गैस सिलेंडर की तरह ही इसका रेग्युलेटर भी महंगा हो गया था। पहले रेग्युलेटर के लिए आपको 150 रुपए कीमत चुकानी पड़ती थी। लेकिन बाद में इसके लिए 250 रुपए अदा करने की बात सामने आई।
यह भी पढ़ें- मई में दूसरी बार जनता को लगा महंगाई का झटका, गैस सिलेंडरों की बढ़ी कीमत
महंगाई की मार प्रधानमंत्री का उज्जवला योजना के ग्राहकों पर भी पड़ी है। यदि इन ग्राहकों ने अपने कनेक्शन पर सिलेंडर को डबल किया तो दूसरे सिलेंडर की बढ़ी हुई सिक्योरिटी राशि देनी ही होगी, हालांकि यदि उज्जवला योजना में किसी को नया कनेक्शन मिलता है तो सिलेंडर की राशि पहले वाली ही देनी होगी।
गौरतलब है कि देश में बहुत से लोग आपकी रसोई में काम आने वाला 14.2 किलोग्राम वजन के गैस सिलेंडर का डबल कनेक्शन लेते हैं। इससे उन्हें रीफिल करवाने में आसानी होती है, साथ ही गैस की किल्लत भी नहीं होती। पहले डबल कनेक्शन के लिए ग्राहकों को 2900 रुपए अदा करने होते थे, लेकिन अब डबल कनेक्शन 4400 रुपए में मिलेगा।