आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने पूर्वांचल की महत्वपूर्ण जौनपुर लोकसभा सीट पर जेल में बंद पूर्व सांसद और नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को चुनाव मैदान में उतारा है। मौजूदा समय में धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी जिला पंचायत की अध्यक्ष हैं।
इसकी पुष्टि सोमवार को मंडल कोआर्डिनेटर घनश्याम चंद्र खरवार ने की है। उनका कहना है कि मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक में श्रीकला के चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा की जाएगी। टिकट मिलने के बाद श्रीकला ने एक्स पर पोस्ट कर कहा जय भीम, जय जौनपुर।
अपहरण के मामले में सात साल की सजा सुनाए जाने के बाद धनंजय सिंह इन दिनों जेल में बंद हैं और उन्होंने इस सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील कर रखी है। हाईकोर्ट में जल्द ही इस मामले की सुनवाई होने वाली है मगर उससे पहले बसपा मुखिया मायावती ने बड़ा सियासी खेल कर दिया है। जौनपुर में भाजपा ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री कृपा शंकर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि समाजवादी पार्टी ने रविवार को पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट देने का ऐलान किया था।
पहले इस सीट पर बाहुबली नेता धनंजय सिंह खुद चुनाव मैदान में उतरने वाले थे मगर अपहरण के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद उनके अरमानों पर पानी फिर गया था। समर्थक उन्हें हाई कोर्ट से राहत मिलने का इंतजार कर रहे थे मगर अभी तक इस मामले में हाई कोर्ट की ओर से सजा पर रोक लगाने का कदम नहीं उठाया गया है।
पहले ही यह बात तय मानी जा रही थी कि अगर इस बार धनंजय सिंह चुनाव नहीं लड़ सके तो वे अपनी पत्नी श्रीकला रेड्डी या किसी अन्य करीबी को चुनाव मैदान में उतार सकते हैं। अब जेल में रहते हुए उन्होंने अपनी पत्नी श्रीकला के लिए बसपा का टिकट हासिल कर लिया है।
यह भी पढ़ें- पूर्व सांसद धनंजय सिंह को अपहरण केस में सात साल की सजा, नहीं लड़ पाएंगे लोकसभा चुनाव