आरयू ब्यूरो, लखनऊ/मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल के तरफ से रविवार को युवा संसद का आयोजन साईं धाम मैदान में किया गया।। मुख्य अतिथि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने युवा संसद को संबोधित करते हुए कहा कि देश के युवाओं पर भरोसा करना चाहिए, क्योंकि नया नेतृत्व देश के लिए तैयार करना राजनीतिक लोगों का दायित्व है।
उन्होंने कहा कि मेरठ में भी मोदी-योगी से ज्यादा काबिल नौजवान है। जयंत चौधरी ने युवाओं से 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि प्रदेश से लेकर देश तक नौजवानों की लड़ाई को लड़ा जा रहा है। जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार बनते ही अग्निवीर भर्ती योजना समाप्त कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- कार्यसमिति बैठक में जयंत चौधरी का संकल्प, लोकसभा चुनाव में INDIA के साथ ही मिलकर लड़ेगी RLD
साथ ही कहा कि नौजवानों को प्राथमिकता से रोजगार दिया जाएगा। यह कहां का कानून है कि 21 साल की उम्र में आप वोट दे सकते हैं, लेकिन विधायक-सांसद का चुनाव नहीं लड़ सकते। उन्होंने कहा कि किसानों को दिल्ली जाने का अधिकार मिलेगा वह संसद में अपनी बात रख सकेंगे।
जयंत ने कहा कि हमारे विपक्षी मजबूत है और ताकतवर है, इसलिए हमें भी उनका 2024 में मुकाबला पूरी ताकत के साथ करना है और युवा शक्ति में वह ताकत मौजूद है। मेरठ, बागपत, बड़ौत, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों से युवा कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे।