जेट एयरवेज की फ्लाइट के टॉयलेट मे मिला खत, हाईजैक कर PAK ले जाने की धमकी

जेट एयरवेज

आरयू वेब टीम।

आज सुबह मुंबई से दिल्ली जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट को अचानक अहमदाबाद डाइवर्ट कर दिया गया और वहीं उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस इमरजेंसी लैंडिंग के पीछे फ्लाइट के टॉयलेट में धमकी भरा खत मिलना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- प्‍लेन हाईजैक की जानकारी के बाद मुंबई, चेन्‍नई, हैदराबाद एयरपोर्ट पर हाई एलर्ट

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार उड़ान के दौरान ही प्लेन के बाथरूम में एक धमकी भरा खत मिला। सुरक्षा एजेंसियों ने मीडिया को बताया कि प्लेन के टॉयलेट में मिले नोट में लिखा था कि प्लेन दिल्ली में लैंड होने के बजाय हाईजैक करके पीओके लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, पांच जवान शहीद, एक घायल

जिसके बाद अनन फानन में फ्लाइट को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर डाइवर्ट किया गया, जहां प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग करायी गई। फ्लाइट में सवार 115 यात्री और 7 क्रू मेंबर सभी सुरक्षित हैं। बता दें कि जेट एयरवेज की फ्लाइट नंबर 9डब्लू 0339 ने तड़के 3 बजे मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। फ्लाइट सुबह 5:05 पर दिल्ली पहुंचने वाली थी।

यह भी पढ़ें- 91 लोगों के साथ रूसी सेना का विमान काला सागर में क्रैश