जम्‍मू–कश्‍मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ झड़प में तीन नागरिकों की मौत, दस घायल

सीआरपीएफ
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ झड़प में तीन नागरिकों की मौत और दस लोग घायल हो गए हैं। रेडवानी गांव में मरने वालों में एक किशोरी भी शामिल है। बताया जा रहा है कि कुलगाम के रेडवनी इलाके में सेना की पेट्रोल टुकड़ी पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया और वे पत्थर फेंकने लगे। इस बीच बचाव में सुरक्षाबलों ने फायरिंग कर दी, जिसकी चपेट में आने के बाद तीन नागरिकों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू-कश्‍मीर में सेना के जवान और पुलिसकर्मियों के बीच भिड़ंत, छह घायल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों की फायरिंग में जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान 22 वर्षीय शाकिर अहमद, 20 वर्षीय इरशाद माजिद और 16 वर्षीय अंदलीब के रूप में हुई है। सभी कुलगाम के हावुरा के रहने वाले हैं।

दूसरी तरफ, झड़प में 10 प्रदर्शनकारियों के घायल होने की भी खबर है। समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक इसमें से दो लोगों को गोली भी लगी है, जिन्‍हे अस्पताल ले जाया गया जहां एक की मौत हो गई। घटना के बाद से कुलगाम और अनंतनाग जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। ताकि किसी भी तरह की अफवाह फैलने से रोकी जा सके।

यह भी पढ़ें- JK: आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़, एक नागरिक की मौत, तीन जवान घायल

आपको बता दें कि एक दिन पहले ही जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के जंगल से सेना ने हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया था। सेना के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बरामद हथियारों में 11 आइइडी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह बरामदगी गुरुवार रात की गई।

यह भी पढ़ें- JK: आरएस पुरा में पाक की ओर भारी गोलाबारी में एक जवान शहीद, चार नागरिकों की मौत