झारखण्‍ड में नक्‍सलियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद, ASI समेत नौ घायल

नक्सलियों से मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

झारखंड में पुलिस और नक्सलियों के बीच गुरुवार को हुई भीषण मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं। इस मुठभेड़ में एक एएसआइ समेत नौ अन्‍य जवानों के घायल होने की खबर है। मुठभेड़ की पुष्टि पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी आरके मल्लिक ने की है।

उन्‍होंने मीडिया को बताया कि सराईकेला-खरसावां जिला के कुचाई थाना क्षेत्र के तोरम्बा के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एडीजी ने यह भी बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक नक्सली के भी मारे जाने की सूचना है। हालांकि, उसका शव बरामद नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़ नक्‍सली हमले में पांच जवान शहीद, दो घायल

बताया यह भी जा रहा है कि कई नक्सली घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों ने घायल जवानों को रांची स्थित रिम्स भेज दिया गया है। वहीं शहीद की पहचान कोबरा के जवान के रूप में हुई है, जो मेघालय का रहने वाला उत्पल राभा है। हमले घायल एएसआइ की हालत अब खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें- झारखंड में नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ाया रेल ट्रैक

पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि तोरम्बा जंगल के जमारो में एक नक्सली दस्ता पहुंचा है। इसमें कई बड़े नक्सली हैं। इसी सूचना के आधार पर कोबरा बटालियन के जवान जिला पुलिस के साथ बुधवार की रात छापामारी के लिए जंगल में निकले और गुरुवार की सुबह पुलिस जब जमारो के निकट पहुंची, तो नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से हुई भीषण गोलीबारी में कोबरा का एक जवान और जिला पुलिस का एक जवान शहीद हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- दहशत बनाने के लिए माओवादियों ने डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया सोलर प्‍लांट