फिर हुआ रेल हादसा, मालगाड़ी की भीषण टक्कर में लगी अगा, दो लोको पायलट समेत तीन की मौत, चार जवान घायल

भीषण टक्कर
हादसे के बाद आग बुझाते कर्मी।

आरयू वेब टीम। देश में लगातार रेला हादसा हो रहा है। अब इसी क्रम में झारखंड में मंगलवार को और ट्रेन दुर्घटना हो गयी है। साहिबगंज में दो मालगाड़ी की टक्‍कर हुई है। जिसके बाद मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई। ये मालगाड़ी कोयला ले जा रही थी। हादसे में दो लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सुरक्षा में लगे सीआइएसएफ के चार जवान घायल हो गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व राहत बचाव टीम ने जांच शुरू की।

मिली जानकारी के मुताबिक साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र पर स्तिथ फरक्का-ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर आज फरक्का की ओर से आ रही खाली मालगाड़ी बरहेट एमटी पर खड़ी थी जब कि ललमटिया की ओर से जा रही कोयला लदे थ्रूपास मालगाड़ी ने भोर में इसे जोरदार टक्कर मार दिया।

यह भी पढ़ें- ओडिशा में रेल हादसा, कामाख्या एक्सप्रेस के 11 AC डिब्बे पटरी से उतरे, मचा हड़कंप

इस भीषण टक्‍कर में दो लोको पायलट समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं चार से पांच रेलकर्मी व जवान घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद जिला प्रशासन व रेलवे की टीम घटनास्थल पर पहुंची मालगाड़ी को पटरी से हटाने का काम शुरू किया गया।

मृतकों में बोकारो जिला के सेक्टर नौ निवासी 32 वर्षीय अंबुज महतो और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज निवासी ज्ञानेश्वर माल शामिल हैं। घायलों में 32 वर्षीय जितेंद्र कुमार, 45 वर्षीय उदय मंडल, 55 वर्षीय राम घोष और 48 वर्षीय टीके नाथ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- UP: मालगाड़ियों की भीषण टक्कर में लोको पायलट व गार्ड घायल, ट्रेन सेवाएं ठप