झुलसाती गर्मी के बीच मौसम विभाग की चेतावनी, कई जिलों में चलेगी लू

चलेगी लू

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के ज्यादातर इलाकों में झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। पश्चिमी यूपी और दिल्ली से सटे कई जिले लू की चपेट में हैं। अगले दो दिनों तक फिलहाल तेज धूप और गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। रात के पारे में भी बढ़ोतरी आएगी। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को आगरा समेत कई जिलों में लू चलने की चेतावनी दी।

मौसम विभाग के मुताबिक दस जिलों गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद और आस-पास के इलाकों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही लोगों को सलाह दी है कि वे दिन के सबसे गर्म समय में बाहर निकलने से बचें, हल्के और ढीले कपड़े पहनें, और पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। इसके अलावा, घरों और कार्यस्थलों में उचित वेंटिलेशन सुनिश्चित करने की भी सलाह दी गई है।​

यह भी पढ़ें- चिलचिलाती धूप के बीच बादलों ने डाला डेरा, कई जिलों में बारिश के साथ व्रजपात की चेतावनी

वहीं आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक आठ अप्रैल से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके असर से पुरवा हवाएं चलेंगी। तराई इलाकों में बूंदाबांदी के आसार हैं। इसकी वजह से यूपी के कई शहरों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी बादलों की आवाजाही रहेगी। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में गर्मी ने सख्‍त किए तेवर, 39 डिग्री के पार पहुंचा पारा, तापमान बढ़ने की चेतावनी जारी