आरयू संवाददाता, हापुड़। यूपी के हापुड़ जिला कोर्ट में दिनदहाड़े फायरिंग से हड़कंप मच गया। पुलिस कस्टडी में मंगलवार को जिला अदालत पेशी पर आए युवक को गोलियों से छलनी कर बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया। सनसनीखेज हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद यूपी व हरियाणा पुलिस की चौकसी को घता बताते हुए मौके से असलहा लहराते हुए पैदल ही भाग निकले। फिल्मी स्टाइल में हुई इस हत्या को जिसने भी देख दहल उठा। सूचना पाकर बाद में मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को हरियाणा पुलिस की कस्टडी में हापुड़ पेशी पर युवक को हापुड़ कचहरी के बाहर बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया, जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक को करीब आधा दर्जन गोलियों मारी गयी थीं। कहा जा रहा है कि इस दौरान एक गोली पुलिसकर्मी को भी लगी है। गोली लगने से पुलिसकर्मी भी घायल हो गया, हालांकि पुलिस के अधिकारी अभी इससे इंकार कर रहें हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए दो-तीन बदमाश पैदल आए थे। घटना को अंजाम दिया और पास के मोहल्ले रघुवीर गंज से होकर फरार हो गए। सूचना पर भारी पुलिसबल मौके पर तैनात कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
मृतक का नाम लाखन उर्फ यशराज पुत्र मनिपाल निवासी गांव अनंगपुर फरीदाबाद है। लाखन 2019 में धोलाना में हुई एक हत्या के मामले में आरोपित था। बदमाशों की ओर से पिस्टल से दस से 15 राउंड फायरिंग हुई। पुलिस की ओर से गोली चलने की सूचना नहीं है। इस दौरान एक गोली पुलिसकर्मी को भी लगी है। गोली लगने से पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।
यह भी पढ़ें- रोहिणी कोर्ट: फिल्मी स्टाइल में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को गोलियों से भूना, पुलिस ने वकील के ड्रेस में आए हत्यारों को मौके पर ही मार गिराया
इस संबंध में एसपी दीपक भूकर ने मीडिया को बताया कि किसी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी है। हत्यारों की संख्या तीन थी। कचहरी के बाहर बदमाशों ने पैदल ही घटना को अंजाम दिया और उसके बाद पास के मोहल्ले रघुवीरगंज में खड़ी बाइक से फरार हो गए। पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आईजी प्रवीण कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।