आरयू वेब टीम। जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके दो पाकिस्तानी ड्रोन शनिवार तड़के भारतीय सीमा में घुस आए और सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के जवानों ने उन पर गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया कि तड़के साढ़े चार और पौने पांच बजे के बीच आरएस पुरा सेक्टर के अरनिया क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों ने ड्रोनों को मार गिराने की कोशिश में उन पर करीब 15 गोलियां चलाईं जिसके बाद वे पाकिस्तान की ओर लौट गए।
पाकिस्तान ड्रोनों का इस्तेमाल हथियार और मादक पदार्थ गिराने के लिए होता रहा है। ये ताजा कोशिश ऐसे समय में हुई है। जब जम्मू-कश्मीर में सरहद पर शांति है। भारत और पाकिस्तान 24 और 25 फरवरी की दरमियानी रात से 2003 के संघर्ष विराम समझौते को बरकरार रखने पर सहमत हुए थे जिसके बाद सीमा पर शांति कायम हुई।
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: आतंकियों ने अनंतनाग में CRPF के गश्ती दल पर फेका ग्रेनेड, जवान शहीद
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया, “ आज सुबह अरनिया के जब्बोवाल और विक्रम सीमा चौकी क्षेत्रों के ऊपर दो ड्रोन मंडराते हुए दिखे। बीएसएफ के जवानों ने उन पर गोलीबारी की जिसके बाद वे वापस पाकिस्तान की तरफ लौट गए। ”उन्होंने कहा कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और यह पता लगाने के लिए खोज अभियान चलाया जा रहा है कि ड्रोनों ने पाकिस्तान की तरफ लौटने से पहले कुछ गिराया तो नहीं है।
अधिकारी ने बताया कि अब तक कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। इससे पहले पंजाब के गुरदासपुर में भारत-पाक सीमा पर स्थित कलानौर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने की खबर है। मुस्तैद बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) जवानों ने तुंरत ड्रोन पर फायरिंग कर दी थी। इसके बाद ड्रोन गायब हो गया। पूरे क्षेत्र में बीएसएफ जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। जानकारी के अनुसार, कलानौर के बार्डर क्षेत्र में सोमवार की मध्य रात पाकिस्तानी ड्रोन आते देखा गया। बीएसएफ की 89 बटालियन की बीओपी मेतला के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की थी। इसके बाद वह वापस पाकिस्तान चला गया।