JK डिमोलिशन ड्राइव से भड़की महबूबा मुफ्ती का भाजपा सरकार पर हमला, कहा हम अवैध कब्जा करने वाले नहीं

डिमोलिशन ड्राइव

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में प्रशासन की ओर से शुरू किए गए अतिक्रमण रोधी अभियान के खिलाफ शहर के मुख्य वाणिज्यिक इलाके लाल चौक सहित कश्मीर के कुछ हिस्सों में बुधवार को बंद देखा गया। वहीं डिमोलिशन ड्राइव पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भड़क गई हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम अवैध कब्जा करने वाले नहीं, बल्कि यह हमारी जमीन है।

डिमोलिशन ड्राइव पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को कहना चाहती हूं कि अपनी जमीन का कंट्रोल अपने हाथ में ले लें। हमें अपनी जमीन की कस्टडी अपने हाथ में लेनी चाहिए, हमें अवैध कब्जा करने वाला कहा जाता है, हम अवैध कब्जा करने वाले नहीं है बल्कि यह हमारी जमीन है।

यह भी पढ़ें- संसद भवन के नजदीक हिरासत में ली गईं महबूबा मुफ्ती, कर रहीं थी प्रोटेस्ट

इसके अलावा पीडीपी प्रमुख ने कहा कि आप बीबीसी जैसी एजेंसी पर छापे करवाते हो जो विश्वसनीय न्यूज एजेंसी में से है। इससे बाहर क्या मैसेज जाता है? यह बीबीसी है जिसकी आप दुनिया के किसी भी कोने में जाइए गरीब से लेकर अमीर तक सभी इसकी विश्वसनीयता की मिसाल देते हैं। फिलहाल श्रीनगर के अधिकांश हिस्सों में दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे, जबकि अनंतनाग से मिल रहीं खबरों के मुताबिक, मुख्य शहर बंद रहा।

यह भी पढ़ें- महबूबा मुफ्ती ने चुनाव आयोग को बताया भाजपा की शाखा, धर्म के नाम पर प्रचार फिर भी देख रहा तमाशा