आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक गांव से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि करनाह तहसील के ताड़ गांव में तलाशी अभियान के दौरान दस पिस्तौल, 17 पिस्तौल मैगजीन, 54 पिस्तौल राउंड और पांच हथगोले जब्त किए गए।
साथ पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्हें हाजम मोहल्ला में संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने की सूचना मिली थी। सेना के साथ पहुंची पुलिस टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इसी बीच एक जगह पर तलाशी लेने पर सुरक्षाबलों को एक संदिग्ध बैग मिला।
बैग में बरामद हथियारों में दस पिस्तौल, 17 मैगजीन, 54 पिस्टल राउंड और पांच ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। हथियारों को देख यह जाहिर हो रहा था कि आने वाले दिनों में आतंकियों ने ओवर ग्राउंड वर्करों की मदद से हमले तेज करने की योजना बनाई थी।
यह भी पढ़ें- JK: पुंछ इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान JCO समेत पांच जवान शहीद
वहीं इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने गोली मारकर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के एक जवान को मौत के घाट उतार दिया जबकि दूसरे जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक आंतकियों ने हेड कांस्टेबल सुरिंदर सिंह और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर देवराज को काकापोरा इलाके में उस वक्त गोली मारी जब वो एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां सुरिंदर सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।