आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों को इनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी मिला है। दोनों से पूछताछ कर सुरक्षाबल आगे की कार्रवाई में जुटे है।
आतंकियों की गिरफ्तारी के संबंध में पुलवामा पुलिस ने बताया कि नैना भटपोरा गांव में हथियारों और गोला-बारूद की डिलीवरी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स की एक टीम को विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर तैनात किया गया था। इसी दौरान शक होने पर स्कूटी सवार दो संदिग्धों को रोका गया, इनके पास बैग भी था। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों स्कूटी सवार के बैग से हथियार बरामद हुए।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान दोनों ने आतंकियों को हथियार सप्लाई करने की बात कबूल की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी सहयोगियों की पहचान शौकत अहमद डिगू और उसके नाबालिग चचेरे भाई के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: बनिहाल में रोकी गई भारत जोड़ो यात्रा, राहुल ने कहा पूरी तरह चरमराई सुरक्षा-व्यवस्था
पूछताछ पर शौकत अहमद ने खुलासा किया कि वह उसी गांव के जेल में बंद ओजीडब्ल्यू फिरदौस अहमद भट के संपर्क में था। उसके पास से बरामद हथियार और गोला-बारूद पुलिस और सुरक्षा बलों पर हमले करने के लिए था। पुलिस ने कहा, बरामदगी में 25 चाइनीज ग्रेनेड, एक पिस्टल, पिस्टल की दो मैगजीन, पिस्टल की 230 गोलियां, दस एके मैगजीन और 300 एके की गोलियां शामिल हैं। बरामद हथियारों की जब्ती सूची तैयार कर उसे रिकॉर्ड रूम में रख दिया गया है। दूसरी तरफ गिरफ्तारी आतंकी सहयोगियों के पूरे नेटवर्क को खंगालने के लिए जांच की जा रही है।