JNU के दीक्षांत समारोह के दौरान इन मांगों को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

दीक्षांत समारोह
मांगों को लेकर प्रदर्शन करते जेएनयू के छात्र।

आरयू वेब टीम। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र फीस बढ़ोतरी समेत कई मुद्दों पर बीते कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब ये छात्र दिल्ली की सड़कों पर उतर आए हैं। वहीं, आज ही जेएनयू का दीक्षांत समारोह भी चल रहा है। फीस में इजाफे और दीक्षांत समारोह के विरोध में छात्र यूनिवर्सिटी से लेकर वसंत कुंज स्थित कार्यक्रम स्थल तक मार्च निकाल रहे हैं। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बेहद कड़ी कर रखी है। पुलिस से छात्रों की भिड़ंत हो गई है।

दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे हैं। उनके साथ मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद हैं। सोमवार सुबह आठ बजे ही छात्र यूनिवर्सिटी की एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग पर जमा हुए और वहां से कार्यक्रम स्थल तक मार्च शुरू किया। वहीं छात्रों के प्रदर्शन को रोकने के लिए भारी संख्या में सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं। प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों को जवानों ने टांगकर बस में बैठाया है।

यह भी पढ़ें- अब AAP ने घोषित की छात्र विंग, वंशराज दुबे को बनाया CYSS का प्रदेश अध्‍यक्ष, मंडल अध्‍यक्षों की भी घोषणा

इस आंदोलन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, आईसा, एआइएसएफ और एसएफआइ सभी छात्र संगठन ने हिस्सा लिया। आंदोलनकारी छात्र नेताओं का कहना है कि वह दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम स्थल के पास ही प्रदर्शन करेंगे। साथ ही यह भी कहा कि ‘हम बीते 15 दिनों से फीस में इजाफे का विरोध कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी में कम से कम 40 फीसदी छात्र ऐसे हैं, जो गरीब परिवारों से आते हैं। आखिर ये छात्र कैसे अपनी पढ़ाई जारी रख पाएंगे?’

यह भी पढ़ें- JNU छात्र उमर खालिद पर दिल्‍ली कॉस्‍टीट्यूशन क्‍लब के बाहर चली गोली

वहीं इस बार जेएनयू प्रशासन ने कैंपस के ऑडिटोरियम में जगह की कमी बताते हुए दीक्षांत समारोह यूनिवर्सिटी से बाहर वसंत कुंज में ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीइ) ऑडिटोरियम में रखा गया। जेएनयू के गोल्डन जुबली साल के इस दीक्षांत समारोह में करीब 460 स्टूडेंट्स को पीएचडी डिग्री दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- विश्‍वविद्यालयों में बवाल के लिए अखिलेश ने योगी सरकार को बताया जिम्‍मेदार, AU और LU के छात्रों के लिए कही ये बातें