आरयू फॉलोअप
लखनऊ। गोमतीनगर स्थित जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) के संग्राहलय में लोकनायक के नाम पर तीन महीने से चल रही एलडीए की लूट जल्द ही बंद हो जाएगी। ‘राजधानी अपडेट’ के मामला प्रकाश में लाने के बाद सो रहे एलडीए के इंजीनियरों ने इसे ठीक करने की बात कही थी, लेकिन एक महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अब तक कोई पहल नहीं हुई।
दूसरी ओर आज लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा अनूप यादव ने कहा कि जल्द ही होने वाली कमेटी की बैठक में सामानों का दाम संशोधित किया जाएगा।
यह है पूरा मामला
बता दें कि 11 अक्टूबर को एलडीए ने सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट जेपीएनआई के संग्रहालय में ‘चार आना’ नाम से दुकान शुरू किया था। दुकान में मिल्क मग, डॉयरी, मोबाइल कवर, झोला, पतंग, घड़ी समेत दो दर्जन से ज्यादा सामानों को बिक्री के लिए रखा गया है।
इन सामानों पर समाजवाद का संग्रहालय और लोकनायक का नाम व लोगो प्रिन्ट कराकर एलडीए मार्केट रेट से कई गुना ज्यादा दामों पर इन्हें बेच रहा है। दुकान के देख-रेख की जिम्मेदारी इनवीसेज कॉम्यूनिक प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गई है।
कंपनी के एक कर्मचारी का कहना था कि दुकान के बिक्री का सारा पैसा एलडीए के जेई अनिल अग्रवाल को कैश के रूप में देते हैं। इस बारे में एलडीए के इंजीनियारों का तर्क था कि म्यूजियम में मिलने वाली चीजों का दाम थोड़ा ज्यादा होता है। हालांकि वह इसका जवाब नहीं दे सके कि सामानों का दाम छह से आठ गुना तक कैसे बढ़ गया।
5 नवंबर को राजधानी अपडेट ने इस मामले को विस्तार से उठाते हुए ‘सीएम का डर न लोकनायक का सम्मान, जेपीएनआईसी में एलडीए की खुली लूट’ हेडिंग के साथ न्यूज पोस्ट कर एलडीए के आला अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था।
काम से ज्यादा LDA हो रहा बदनाम
म्यूजियम के सूत्र बतातें कि साधारण सी दिखने वाली डॉयरी का रेट आठ सौ, मोबाइल कवर का दाम 880 झोले का रेट 500 समेत ऐसे ही अनाप-शनाप रेट सुनने के बाद अक्सर लोगों को यकीन नहीं होता। इसके अलावा कई बार तो लोग सामान लेना तो दूर भड़क कर लौट जाते हैं।
एलडीए के एक अधिकारी ने बताया कि तीन महीना बीत जाने के बाद भी चार आना दुकान की सेल हजारों रुपए में ही पहुंच सकी है। दुकान के चलते आम जनता में एलडीए की छवि खराब हो रही है।
20 दिसंबर को सीएम करेंगे JPNIC का लोकार्पण
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 20 दिसंबर को जेपीएनआईसी के साथ ही सीजीसिटी में इन्टनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का भी लोकार्पण करेंगे। हालांकि जेपीएनआईसी में अभी काफी काम बाकी है। इसके अलावा चंक गंजरिया में शाने अवध, अस्पताल, कम आय वर्ग वालों के लिए आवास समेत कई योजनाओं का सीएम शिलान्यास भी करेंगे।
अगले हफ्ते सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए आज एलडीए वीसी ने इंजीनियरों की टीम के साथ सीजीसिटी और जेपीएनआईसी का दौरा किया। एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि फिनिशिंग का काम बाकी रह गया है, जिसे 20 दिसंबर से पहले पूरा कर लिया जायेगा।