आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में काम में लापरवाही बरतने पर डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने 11 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। सभी पुलिसकर्मी अलग-अलग थानों में तैनात थे। इन पुलिसकर्मियों की लगातार शिकायत मिल रही थी। चेतावनी देने के बाद भी इनमें सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद जांच में आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।
इस संबंध में डीसीपी ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों की लगातार शिकायतें आ रहीं थीं। जोकि जांच में भी सही पाईं गईं हैं। इस कार्रवाई के तहत पीजीआइ थाने के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह, चौकी प्रभारी कमता हर्षित मान, बीट प्रभारी विनीत खंड राकेश चौरसिया, बीट प्रभारी विराट खंड रंजीत कुमार व पीजीआइ थाने के दरोगा गोविंद ओझा को लाइन हाजिर किया गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस की जीप पर चढ़ युवती ने बनाई रील, Video वायरल होते ही सिपाही लाइन हाजिर, जानें पूरा मामला
इसके अलावा आशियाना थाने के मुख्य आरक्षी संदीप शर्मा, अशोक शर्मा, पीजीआई थाने के मुख्य आरक्षी मुकीम, चिनहट थाने के मुख्य आरक्षी रजनीश तिवारी, विभूतिखंड थाने के आरक्षी सतेंद्र राय, गोमती नगर विस्तार के आरक्षी गुलाब चंद्र और गोमतीनगर थाने में तैनात महिला आरक्षी अंजली शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ज्यादातर पुलिसकर्मी लंबे समय से थानों में तैनात थे।