काबुल में कार बम धमाका, आठ की मौत, 20 घायल

काबुल में धमाका

आरयू इंटरनेशनल, डेस्‍क। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल आए दिन आतंकियों के निशाने पर रहती है। वहीं रविवार को काबुल में हुए कार बम धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं घायलों में संसद सदस्य खान मोहम्मद वारडाक भी शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने घायलों को अस्‍पताल पहुंचाने के साथ ही इलाके सुरक्षा बंदोबस्‍त को बढ़ा दिया है। हांलाकि इस हमले की जिम्‍मेदारी किसी संगठन ने नहीं लिया है।

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि काबुल के 5वें जिले में आज आतंकियों ने आतंकवादी हमला किया, जिसमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग समेत ग घायल हुए हैं। विसेफोट से आसपास के घरों को गंभीर नुकसान पहुंचा है।

विस्‍फोट राजधानी के पांच नंबर जिले (पीडी 5) में स्पिन केले के पास एक जोरदार विस्फोट किया गया। इस विस्फोट में नौ लोग मारे गए हैं, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। अफगानिस्तान के गृह मंत्री मसूद अंदारबी ने हमले की पुष्टि की है।

अफगानिस्तान के तोलो न्यूज को दिए बयान में अंदारबी ने बताया कि पीडी5 के स्पिल केले चौराहे पर विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी को उड़ा दिया गया। विस्फोट की चपेट में आकर नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद अफगान सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सुरक्षा बल पूरे इलाके की जांच पड़ताल कर रहे हैं। फिलहाल अभी तक किसी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

यह भी पढ़ें- दो बम धमाकों से दहली सोमालिया की राजधानी, 11 की मौत, 25 घायल

हाल के दिनों में अफगानिस्तान में हिंसा काफी बढ़ी है। पिछले दिनों ही राजधानी काबुल पर रॉकेट से हमले किए गए थे। एक के बाद एक हुए इन 10 रॉकेट हमलों में एक व्यक्ति की मौत हुई थी। जलालाबाद में पुलिस जीप पर हमला इसके साथ ही जलालाबाद में भी पुलिस की जीप पर हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक जलालाबाद के एक नंबर जिले (पीडी 1) में सड़क किनारे रखे विस्फोटक से पुलिस की जीप को निशाना बनाया गया। हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हुई जबकि दो घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- बीजिंग में अमेरिकी दूतावास के पास ब्‍लास्‍ट, जांच में जुटी पुलिस