आरयू संवाददाता, कन्नौज। कन्नौज के छिबरामऊ में शुक्रवार की रात हुए भीषण बस हादसे के बाद आज तड़के अग्निकांड का शिकार हुई बस से पुलिस ने बमुश्किल नौ पोटलियों में मानव हड्डियों को इकट्ठा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इसके अलावा जलने के बाद बचे ट्रक चालक के कंकाल को भी पुलिस ने पीएम के लिए भेजा।
संबंधित खबर- AAP ने जाना बस अग्निकांड के घायलों का हाल, योगी सरकार से मृतक आश्रितोंको दस-दस व घायलों को दो-दो लाख रुपए देन की उठाई मांग
घटनास्थल के मुआयने व लोगों से मुलाकात के लिए आज योगी सरकार के मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री पोस्टमॉर्टम हाउस भी पहुंचें। रामनरेश ने इस दौरान मॉच्युरी में गंदगी देख नाराजगी जाहिर करने के साथ ही कहा कि शव की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। उम्मीद है कि इससे मृतकों की संख्या भी स्पष्ट हो जाएगी।
संबंधित खबर- बस अग्निकांड पर अखिलेश ने कहा, योगी सरकार ने सपा सरकार में बना फायर स्टेशन बंद नहीं करवाया होता तो हादसे में बच सकती थीं जानें
पैर से हुई ट्रक चालक की शिनाख्त
हादसे में जान गंवाने वाले ट्रक चालक की शिनाख्त आज मॉच्युरी पहुंचे फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज क्षेत्र निवासी घनश्याम सिंह ने चालक के शरीर में जलने से बचे एकमात्र हिस्से पैर को देखकर की। घनश्याम ने मीडिया को बताया कि ट्रक चालक उनका भांजा अजय है जो मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम बिशुनपुर लतीफपुर का रहने वाला था। वह दिल्ली के मेहता ट्रांसपोर्ट ट्रक चलाता था और माल लादकर पटना जा रहा था। उसके साथ क्लीनर भी था, लेकिन तबियत खराब होने पर वह भोगांव में उतरकर घर चला गया था। रिंकू की शादी तीन साल पहले हुई थी और उसका एक बेटा है।