आरयू ब्यूरो, लखनऊ/कन्नौज। शुक्रवार की रात कन्नौज में हुए भीषण स्लीपर बस अग्निकांड में झुलसे यात्रियों को हाल जानने शनिवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह कन्नौज पहुंचें। यहां अस्पताल में घायलों का हाल जानने के साथ ही उनके परिजनों से मुलाकात कर आप के नेता व कार्यकर्ताओं ने उनका दर्द साझा किया।
घायलों से मुलाकात के बाद सभाजीत सिंह ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बताया की प्रशासन पीड़ितों के साथ घोर लापरवाही कर रहा है बहुत सारे लोग लापता हो गए हैं जिनकी जानकारी प्रशासन पीड़ित के परिवारवालों से छिपा रहा, जिसके चलते गम की इस घड़ी में भी वह दर-दर भटकने को मजबूर हैं।
उन्होंने ने एक पीड़ित का जिक्र करते हुए कहा कि फर्रुखाबाद जिले के निवासी रईस अहमद का भाई लईक अहमद व उनकी पत्नी समेत तीन बच्चे घटना के बाद से लापता है जिसकी कोई भी जानकारी पीड़ित रईस अहमद को नहीं दी जा रही और पीड़ित दर-दर भटकने को मजबूर है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है।
वहीं योगी सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को दो-दो लाख व घायल को 50 हजार की आर्थिक सहायता को नकाफी बताते हुए सभाजीत सिंह ने कहा कि किसी के भी जान की कीमत पैसे से नहीं लगायी जा सकती। आम आदमी पार्टी मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करने व घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती है। साथ ही मांग करती है कि मृतकों के परिवारजनों को दस-दस लाख रुपये का मुआवजा एवं घायलों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाए।
…तो दिल्ली में इलाज कराएगी आप
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने घायलों के इलाज में लापरवाही का भी आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार इन घायलों का इलाज करने में सक्षम नहीं है, तो आम आदमी पार्टी दिल्ली में इनके उचित इलाज की व्यवस्था कराएगी। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता लगातार पीड़ितों के संपर्क में रहेंगे और और मैं खुद समय-समय पर जानकारी लेकर पार्टी के स्तर से हर संभव मदद करने की संभव कोशिश करूंगा।
यह भी पढ़ें- AAP ने गिनाएं केजरीवाल सरकार के ये काम, कहा योगी सरकार भी इनसे ले कुछ सीख
आप के प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने बताया कि अस्पताल में घायलों व उनके परिजनों से मुलाकात करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा प्रदेश सचिव एसपी सिंह, रूचि यादव, विनय पटेल, छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे, फर्रुखाबाद के जिला अध्यक्ष अतुल शर्मा, इटावा के जिलाध्यक्ष संजीव शाक्य राहुल दुबे, हेमंत पोरवाल, दिनेश चंद्र व अन्य शामिल रहें।
यह भी पढ़ें- कन्नौज बस हादसा: पोस्टमॉर्टम के लिए भेजीं गयीं हड्डियों की पोटलियां, DNA से होगी शिनाख्त व पता चलेगी मृतकों की संख्या
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात करीब 45 लोगों को लेकर जयपुर जा रही स्लीपर बस कन्नौज के छिबरामऊ इलाके में ट्रक से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। हादसे के दौरान बस में लगी आग के चलते करीब 20 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी थी, जबकि 21 लोग झुलसे थे।