STF की गोली लगने के बाद लखनऊ में पकड़ा गया कानपुर का बदमाश, 50 हजार ईनाम था घोषित

मुठभेड़ एसटीएफ
गोली लगने से घायल बदमाश।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में शनिवार को मुठभेड़ के बाद एसटीएफ की टीम ने कानपुर निवासी बदमाश को धर दबोचा। मुठभेड़ में एसटीएफ की गोली लगने से घायल बदमाश पर 50 हजार का ईनाम था। एसटीएफ के अनुसार पकड़ा गया बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने लखनऊ आया था।

एसटीएफ के सीओ डीके शाही के अनुसार कानपुर नगर के सईदाबाद चमनगंज निवासी शमीम हसन एक शातिर बदमाश है। शमीम पर कानपुर नगर के विभिन्‍न थानों में लूट, हत्‍या का प्रयास समेत कुल 17 मुकदमें दर्ज हैं। करीब साल भर से कानपुर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन शमीम के लगातार बच जाने के चलते उसपर पुलिस की ओर से 50 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार को पत्र लिख शिक्षकों का तबादला कराने वाला चढ़ा STF के हत्‍थे, लाख रुपए की लालच में पहुंचा जेल

मुठभेड़ एसटीएफ

शनिवार को एसटीएफ को मुखिबर से सूचना मिली थी कि शमीम किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए सरोजनीनगर नटकुर पुलिया की ओर से लखनऊ शहर में प्रवेश कर रहा है। डीके शाही के अनुसार जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने नटकुर पुलिया के पास घेराबंदी की थी। इसी बीच स्‍कूटी से वहां पहुंचा शमीम खुद को घिरता देख पिस्‍टल से फायरिंग करने लगा। एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई के दौरान पैर में गोली लगने के चलते शमीम सड़क किनारे जाकर गिर पड़ा, जिसके बाद एसटीएफ ने उसे दबोचा लिया। एसटीएफ को मौके से शमीम की स्‍कूटी, पिस्‍टल, कारतूस, मोबाइल व अन्‍य सामान मिले हैं।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में दिनदहाड़े STF ने 50 हजार के ईनामी सुपारी किलर सचिन को मार गिराया, इंस्पेक्टर की हत्या करने आया था लखनऊ

वहीं शमीम को गिरफ्तार करने के साथ ही एसटीएफ उसे इलाज के लिए  सीएचसी सरोजनीनगर लेकर पहुंचीं। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्‍टरों ने उसे आशियाना क्षेत्र स्थित लोकबंधु अस्‍पताल के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल एसटीएफ व पुलिस की गिरानी में लोकबंधु में भर्ती शमीम का डॉक्‍टर इलाज कर रहें हैं।