आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा है कि अपने बड़े-बड़े वादों की मिट्टी पलीत होते देख मुख्यमंत्री ने अपनी आंखें बंद कर लीं हैं। साथ ही उन्होंने यूपी की कानून-व्यवस्था को भी भगवान भरोसे छोड़ दिया है।
यूपी के पूर्व सीएम ने आज अपने एक बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश के हालात बता रहें हैं कि पुलिस अपराधियों के हौसले बढ़ा ज्यादा रही है, तोड़ बहुत कम रही। देश-विदेश में इससे बड़ी बदनामी क्या होगी कि उत्तर प्रदेश में एटा जनपद के एक कारोबारी की अपहरण के बाद हत्या फिर फिरौती वसूलने के बहाने उसकी पत्नी को बुलाकर अपहरण और गैंगरेप, 88 दिनों तक उसे बंधक रखा गया। वह महिला इंसाफ मांगती रही। उसकी एफआइआर पुलिस ने तीन साल तक नहीं लिखी।
यह भी पढ़ें- मुलायम व अखिलेश के करीबी सपा नेता एसआरएस यादव की PGI में कोरोना से मौत
अखिलेश ने आज योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि शहर, कस्बे, गांव में कानून-व्यवस्था सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा रौंदी जा रही। अलीगढ़ में एक महिला ने एफआइआर लिखाई, तो भाजपा नेता ही उसके विरोध में थाने पर प्रदर्शन करने लगे। इससे अपराधी इतने ढीठ हो गए है कि भाजपा नेताओं पर भी हाथ साफ कर रहे है। इसके अलावा राजधानी लखनऊ में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर पर हमला हुआ और वाहन तोड़ दिया गया। बांदा में भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष के घर से चोर नकदी जेवर ले गए। कुछ को पुलिस ने अपने तरीके से हद में रहने का पाठ पढ़ा दिया। रोज हत्याएं, लूट और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो की एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश महिलाओं के लिए सर्वाधिक असुरक्षित है।