कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर कांग्रेस का योगी सरकार पर हमला, जंगलराज में अपराधियों के हौसले बुलंद

जगंलराज
अजय कुमार लल्लू। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बुलंदशहर में मंगलवार को हुए साधुओं के डबल मर्डर के बाद कांग्रेस ने कानून-व्‍यवस्‍था के मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर सीधा हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि उत्‍तर प्रदेश में मचे जंगलराज में अपराधियों के हौसले बुलंद है, जबकि जनता डर के साये में जीने को मजबूर है।

आज कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने अपने बयान में कहा है कि सीएम योगी के अधीन कानून का नहीं बल्कि अपराधियों का राज चल रहा है। यूपी के हालात देखकर लगता है कि कानून का शवदाह हो चुका है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं जबकि आम जनता भय के साये में जी रही है।

यह भी पढ़ें- अब यूपी के मंदिर में दो साधुओं की तलवार से निर्मम हत्‍या, चिमटे से जुड़ा विवाद आया सामने

प्रदेश अध्‍यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले 15 दिनों में यूपी में करीब सौ से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं। अभी सूबे की जनता एटा में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के खौफ से उबरी भी नहीं थी कि बुलंदशहर में दो साधुओं की निर्मम हत्या का मामला सामने आ गया। इसी तरह की हत्या, हाल ही में गोरखुपर में भी हुई है। जहां खुद योगी जी का मठ है और जहां से योगी आदित्यनाथ सांसद भी रहते आए हैं। उन्‍होंने सवाल उठाते हुए आगे कहा कि जब सीएम योगी आदित्‍यनाथ अपने गृह जिले को नहीं संभाल पा रहे हैं तो पूरे सूबे को कैसे संभालेंगे?

अजय कुमार ने कहा कि बात-बात पर खुद की पीठ थपथपाने वाले, कथित रूप से कड़े प्रशासन करने वाले सीएम की कलई जनता के सामने खुल चुकी हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष ने सीएम योगी व भाजपा सरकार से अपराधियों पर लगाने लगाने की मांग करते हुए कहा कि पीड़ित परिजनों को उचित आर्थिक सहायता भी की जाए।

यह भी पढ़ें- यूपी में दिव्‍यांग की दरिंदगी: घर के बाहर बैठी महिला पर गोली बरसाकर मार डाला, लोग लगाते रहें छोड़ने की गुहार, वीडियो वायरल

वहीं अजय कुमार लल्लू ने लॉकडाउन होने के बावजूद आज कहा है कि  अगर सूबे में कानून का राज जल्द से जल्द स्थापित नहीं किया गया तो कांग्रेस  सड़कों पर उतरने से परहेज नहीं करेगी।