आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के बाद कानपुर के बेकनगंगज क्षेत्र में दो समुदाय के बीच हुए बवाल के बाद शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार से निष्पक्ष होकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अधिकतर एक ही सुमदाय के लोगों पर पुलिसिया कार्रवाई की बात सामने आने पर आज बसपा सुप्रीमो ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से कहा है कि धर्म, जाति व दलगत राजनीति की भावना से ऊपर उठ कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
शनिवार को इस बारे में मायावती ने ट्विट करते हुए कहा है कि राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के यूपी दौरे के दौरान ही कानपुर में दंगा व हिंसा भड़कना अति-दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण व चिंताजनक है। साथ ही मायाती ने इसे पुलिस व खुफिया तंत्र की नाकामी का द्योतक बताते हुए कहा है कि सरकार को समझना होगा कि शांति-व्यवस्था के अभाव में प्रदेश में निवेश व यहां का विकास कैसे संभव?
यह भी पढ़ें- मायावती बोलीं, मुस्लिमों पर ज्यादती के लिए पूरी तरह अखिलेश जिम्मेदार, बंद करें घिनौनी राजनीत, भाग सकते हैं विदेश
वही अपने एक अन्य ट्विट में यूपी की पूर्व सीएम ने योगी सरकार से कहा है कि सरकार इस घटना की धर्म, जाति व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर स्वतंत्र व निष्पक्ष उच्च-स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि ऐसी घटना आगे न हो।
वहीं मायावती ने लोगों से भी शांति व कानू-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तेजक भाषणों आदि से बचने की भी अपील आज की है।
यह भी पढ़ें- कानपुर बवाल के मुख्य आरोपित को STF ने लखनऊ से किया गिरफ्तार, पत्नी-बहन का आरोप, जफर को जा रहा फंसाया
बताते चलें कि शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर में मौजूद थे। इसी दौरान बेकनगंज में जुमे की नामाज के बाद मोहम्मद साहब के खिलाफ दिए गए भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान के खिलाफ लोग विरोध दर्ज करा रहे थे, इसी बीच शहर की अमन-शांति के दुश्मनों ने पथराव शुरू कर दिया। दोनों समुदाय के बीच पत्थरबाजी के साथ-साथ बम व गोलियां भी चलीं। काफी देर तक बवाल तो पुलिस के सामने ही चलता रहा। बाद में बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस फोर्स ने भी पथराव व लाठीचार्ज करते हुए लोगों को तितर-बितर किया। इस मामले में पुलिस ने घटना के ठीक बाद ही 18 लोगों दंगा व बवाल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।