रनवे खाली न होने पर चक्कर लगाता रहा विमान, तेल खत्म की आशंका पर कराई गई इमरजेंसी लैडिंग

लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा टल गया। रनवे न खाली होने के चलते सोमवार को एयर इंडिया के एक विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। जिसके चलते विमान एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाता रहा। इसी बीच पायलट को विमान में ईंधन खत्म होने की आशंका हुई। जिस पर पायलट ने एटीसी से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। ईंधन खत्म होने की आशंका पर एटीसी द्वारा विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एयरलाइंस की उड़ान (एआई-431) सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे राजधानी पहुंची। बताया जा रहा है कि  इस दौरान एयरपोर्ट का रनवे खाली नही था। जिसपर एयर ट्रॉफिक कंट्रोल द्वारा उक्त विमान को उतरने की अनुमति नही दी गई, जिसके चलते विमान ने एयरपोर्ट के ऊपर कई चक्कर काटे। करीब 20 मिनट तक विमान को लैडिंग अनुमति नहीं मिली तो विमान के पायलट को विमान में ईंधन कम होने की आशंका हुई। जिस पर विमान के पायलट ने एटीसी से संपर्क कर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने की अनुमति मांगी।

यह भी पढ़ें- यात्रियों को ले जा रही इंडिगो की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

वहीं विमान में ईधन कम होने की जानकारी मिलते ही एटीसी द्वारा आनन-फानन विमान की करीब 01:49 बजे इमरजेंसी लैडिंग कराई गई। बताया ये भी जा रहा है कि इस विमान में चालक दल के सात सदस्य, चार बच्चे व 194 यात्री सवार थे। उधर विमान में सवार यात्रियों को ईधन कम होने की जानकारी होने पर अफरा-तफरी मच गई। विमान की सकुशल लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट एंड एयरलाइंस प्रशासन के साथ ही यात्रियों ने राहत की सांस ली। दरअसल एयर इंडिया के पायलट ने सही समय पर एटीसी से सम्पर्क कर फ्यूल खत्म होने की जानकारी दी जिससे एटीसी ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। विमान का फ्यूल हवा में खत्म होने पर बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें- एयर इंडिया फ्लाइट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, अयोध्या एयरपोर्ट पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग