आरयू वेब टीम। चीन से निकलकर दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस ने गुरुवार को एक बार फिर भारत में भयावह रूप दिखाया है। आज बड़ी उछाल लेते हुए देश में कोरोना के लगभग 70 हजार नए संक्रमितों का पता चला है, जबकि बीते 24 घंटों में 977 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है। रिकॉर्ड 70 हजार नए संक्रमितों के मिलने के साथ ही भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या का आंकड़ा भी 28 लाख के पार जा पहुंचा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 69 हजार छह सौ 52 नए मरीजों का पता चला है, यह पहली बार है जब देश में मात्र एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
अब तक कोरोना से 53,86,6 की गयी जान
वहीं 24 घंटों में देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के चलते नौ सौ 77 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही अब भारत में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 53 हजार आठ सौ 66 हो गया है। जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 28 लाख 36 हजार नौ सौ 26 तक जा पहुंची है।
यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 27 लाख के पार, एक दिन में मिलें 55 हजार नए संक्रमित, 876 की मौत
सरकारी आंकड़ों के अनुसार कुल संक्रमितों में से 20 लाख 96 हजार छह सौ 65 लोग कोरोना से जंग जीत चुके है, जबकि 53 हजार आठ सौ 66 लोगों की कुल मौत हुई है। गुरुवार सुबह तक भारत में कोरोना के छह लाख 86 हजार नौ सौ 26 सक्रिय मरीज हो गए थे, जिनका उपचार व देखभाल की जा रही है।
एक ओर देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या रिकॉर्ड सात लाख के करीब पहुंच गयी है। दूसरी तरफ सरकार की ओर से टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री व पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की अस्पताल में मौत, कोरोना संक्रमित पाए जाने पर किया गया था भर्ती
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के अनुसार 19 अगस्त तक देश में कोरोना वायरस के कुल तीन करोड़ 26 लाख 61 हजार दो सौ 52 नमूनों की जांच की जा चुकी थी। इनमें से अकेले कल नौ लाख 18 हजार चार सौ 70 सैंपल कल जांचें गए थे।