आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हाई सिक्योरिटी जोन के कैंट क्षेत्र में रेलवे अफसर के कर्मी की निर्मम हत्या कर दी गयी। शुक्रवार दिनदहाड़े रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर के घर हुई इस वारदात का पता चलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में मौके पर स्थानीय कैंट पुलिस के अलावा डीसीपी ईस्ट संजीव सुमन व एसीपी कैंट अर्चना सिंह व पुलिस के अन्य अधिकारियों ने डॉग स्कावॉएड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम के साथ घटनास्थल पर गहनता से छानबीन की। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही अब हत्यारों का पता लगा रही है।
बताया जा रहा है कि पुनीत कुमार रेलवे में डिप्टी चीफ इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। वे कैंट इलाके में रहते हैं। मूल रूप से फिरोजाबाद के कोल्हामाई निवासी उनका घरेलु कर्मचारी ब्रजमोहन (32) रेलवे कॉलोनी में आवंटित आवास में रहता था। ब्रजमोहन पांच सालों से यहां नौकरी कर रहा था।
आज दोपहर पुनीत कुमार के पड़ोसी का नौकर विनय कुमार तिवारी ने उनके घर के बाहर खून देखा तो उसने लोगों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। विनय ने बताया कि वह दोपहर में पान मसाला खाने के लिए घर से बाहर निकला था। वह सीढ़ियों पर चढ़ रहा था तो उसे खून दिखा। इसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस पहुंची तो मौके पर ब्रजमोहन की लाश पड़ी थी, उसके गले पर किसी चीज से रेते जाने का निशाना था, जबकि हाथ व पांव बंधे थे। हत्या में दो से तीन बदमाशों के शामिल होने का अंदेशा है।
यह भी पढ़ें- रेलवे अफसर की नाबालिग बेटी ने ही CM आवास के पास मां व भाई की गोली मारकर की थी हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
मौके पर डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन शुरूआती छानबीन के बाद मीडिया को बताया कि कमरे का सारा सामान अपनी जगह था, इससे देखकर लग रहा कि यह लूट के लिए हत्या का मामला नहीं है, हत्या के पीछे किसी बात को लेकर आपसी रंजिश होने का अनुमान है।
पुलिस को जांच में पता चला है कि दोपहर एक बजे इंजीनियर के घर से कोई आया था। उसको लंच बृजमोहन ने ही दिया था। इसका मतलब यह है कि एक बजे के बाद बृजमोहन की हत्या की गई है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: दोस्त को घर ले जाकर पिलाई शराब फिर चाकू से गोदकर मार डाला, पकड़े जाने पर युवक ने बताई ये वजह
वहीं पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मीडिया को बताया कि एक बजे के करीब इंजीनियर का ड्राइवर लंच लेने आया था। तब घर पर इंजीनियर के फूफा ड्राइंग रूम में मौजूद थे। उन्हे कम सुनाई पड़ता है। उन्होंने अपना एक दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था और उस रूम का दूसरा जो एंट्री गेट है, उसको बाहर से बंद कर दिया गया था। नौकर के बगल में पानी को गर्म करने वाली रॉड पड़ी थी। इसको गर्म करके मृतक के गले पर लगाए जाने की आशंका है।
माना जा रहा है कि नौकर के परिचित लोगों ने ही घटना को अंजाम दिया है। संभव है कि रुपए के बंटवारे के समय विवाद हुआ और हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस को दो ऐसे टिफिन मिले हैं, जिसे पुनीत ने अपना होने से मना किया है। सनसनीखेज हत्या के बाद पुलिस की टीमें सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल के लोकेशन के आधार पर घटना के खुलासे के लिए लगाई गई हैं।