राष्‍ट्रपति ने देशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, “बोले, हमें महिला सुरक्षा की दिशा में करना चाहिए काम”

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

आरयू वेब टीम। रविवार को भाई-बहन के रिश्‍तों को मजबूत और खुशगवार बनाने वाला पर्व रक्षाबंधन देशभर में मनाया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोगों को राष्ट्र निर्माण में हिस्सेदारी बढ़ाते हुए महिला सुरक्षा की दिशा में अपने आप को समर्पित करना चाहिए ।

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि रक्षा बंधन का त्योहार भाई और बहन के बीच प्रेम, समर्पण एवं विश्वास का प्रतीक है। साथ ही कहा है कि यह त्योहार हमारे समाज में सौहार्द और भाईचारे की भावना को मजबूत बनाता है। इस विशेष मौके पर हमें अपने आप को राष्ट्र निर्माण के कार्य में हिस्सेदारी बढ़ाकर महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- व्‍यापारी से आभूषण लूटने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, गहने बरामद, बहन की शादी के लिए कवाब वाला बना लुटेरा

राष्ट्रपति भवन ने कोविंद के हवाले से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘इस मौके पर हमें ऐसे सौहार्दपूर्ण समाज के निर्माण में योगदान करने का संकल्प लेना चाहिए जहां महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा को सर्वोच्च महत्व दिया जाता हो और उनकी आकांक्षाओं को निर्बाध रूप से पूरा किया जाता हो ।

यह भी पढ़ें- प्रेमी से बात करती थी बहन तो छोटे भाई ने गोली मारकर कर दी हत्‍या, युवती के कपड़ों से मिले मोबाइल ने खोला पूरा राज