लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कल्‍याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा, देश ने खोया मूल्यवान शख्सियत वाले नेता

लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी के पूर्व सीएम व बीजेपी के संस्‍थापक सदस्‍य कल्‍याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचे। मॉल एवेन्‍यु स्थित आवास पर रखे गए कल्‍याण सिंह के पार्थिव देह का अंतिम दर्शन कर पीएम ने उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पीएम ने कहा कि देश ने मल्‍यवान शख्सियत वाला एक नेता खो दिया है।

साथ ही नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल्याण सिंह ने भारतीय जनता पार्टी तथा भारतीय जन संघ को एक विचार देने के साथ ही साथ देश के उज्जवल भविष्य के लिए खुद को समर्पित किया। कल्याण सिंह भारत के कोने-कोने में विश्वास का नाम बन गए थे। भाजपा के पुरोधा कल्याण सिंह तो जीवन भर जन कल्याण के लिए जिए। स्वर्गीय कल्याण सिंह भारत के हर कोने के जनकल्याण के लिए प्रयत्न करते रहे।

साथ ही कहा कि कल्‍याण सिंह को जब भी और जैसा भी दायित्व मिला, चाहे विधायक, मुख्यमंत्री, सांसद या फिर गर्वनर उन्होंने हर विधा में जनता की सेवा की। हम हमेशा हर एक के लिए प्रेरणा हैं। देश ने मूल्यवान हस्ती तथा सामर्थ्यवान नेता खो दिया है। वह तो प्रतिबद्ध निर्णयकर्ता का नाम बन चुके थे और जीवन के अधिकतम समय में जनकल्याण में हमेशा चाहे वह विधायक के रुप में हो, चाहे सरकार में उनका स्थान हो चाहे, गवर्नर की जिम्मेदारी हो हमेशा हर एक के लिए प्रेरणा का केंद्र बने जनसामान्य का विश्वास का प्रतीक बने। देश ने एक मूल्यवान शख्सियत वाले नेता खोया है।

हम उनके आदर्शों उनको संकल्पों को लेकर अधिकतम पुरुषार्थ करें और उनके सपनों को पूरा करने में कोई कमी ना रखें। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि कल्याण सिंह जी को अपने श्री चरणों में स्थान दे और उनके परिवार को दुख को सहन करने की शक्ति दे। पार्थिव देह के पास करीब दो मिनट का मौन रख प्रार्थना करने के लिए पीएम मोदी ने कल्याण सिंह के पुत्र एटा से सांसद राजवीर सिंह तथा पौत्र योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री संदीप सिंह से मिलकर संवेदना व्यक्त की।

यह भी पढ़ें- यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह का लखनऊ के SGPGI में निधन, चार जुलाई से थे भर्ती, जानें इनसे जुड़ी खास बातें

उल्‍लेखनीय है कि शनिवार देर शाम एसजीपीजीआइ में कल्‍याण सिंह का निधन हो गया था। उनकी पार्थिव देह को रात से ही उनके पौत्र और योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री संदीप सिंह के मॉल एवेन्‍यु स्थित सरकारी आवास पर रखा गया था। जिसके बाद देश भर से तमाम भाजपा व आरएसएस के नेताओं के अलावा तमाम राजनितक पार्टियों के नेता व अन्‍य लोग वहां पहुंचकर कल्‍याण सिंह के अंतिम दर्शन कर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहें हैं।

मुख्यमंत्री ने तीन दिन के राजकीय शोक और 23 अगस्त को एक दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की। भाजपा ने अपने तीन दिन के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह भी हुए कोरोना संक्रमित, PGI में भर्ती

वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशल एयरपोर्ट, अमौसी पर उतरे। वहां पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने उनकी अगवानी की।