आरयू वेब टीम।
कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक एंव पूर्व केंद्रीय मंत्री सिद्धू न्यामा गौड़ा का आज तड़के गोवा से बगलकोट जा रहे थे तभी तुलासीगेरी के नजदीक एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसा उस समय हुआ जब न्यामा गौड़ा अपने निर्वाचन क्षेत्र जमखंडी जा रहे थे।
जिला पुलिस अधीक्षक वमशीकुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि एक लॉरी को टक्कर से बचने के प्रयास में उनकी कार सड़के किनारे एक दीवार से टकरा गयी, जिसमें गंभीर रूप से घायल होने के कारण न्यामा गौड़ा की मौके पर ही मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप की शादी से लौट रहे राजद जिलाध्यक्ष समेत चार की सड़क हादसे में मौत
बता दें कि 70 वर्षीय विधायक दिल्ली में थे और कार में अपने निर्वाचन क्षेत्र जाने से पहले विमान से गोवा पहुंचे थे। सिद्धू के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और तीन बेटियां हैं। गौडा पीवी नरसिम्हा राव के मंत्रिमंडल में 1990-91 के बीच वह केंद्रीय मंत्री रहे।
वहीं सिद्धू को 12 मई को हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत मिली थी। उन्होंने कांग्रेस के टिकट से जामखंडी विधानसभा से चुनाव लड़ा था। उनके खिलाफ भाजपा के श्रीकांत कुलकर्णी मैदान में थे।
यह भी पढ़ें- दिल का दौरा पड़ने से सांसद ई अहमद का निधन, बजट सत्र के दौरान बिगड़ी थी तबियत
चुनाव में सिद्धू को 49,245 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के उम्मीदवार कुलकर्णी को 46,450 वोट मिले थे। कांग्रेस को कर्नाटक चुनाव में 78 सीटें मिली थीं, लेकिन न्यामगौड़ा की मौत के बाद विधानसभा में उसके 77 विधायक रह गए हैं।
यह भी पढ़ें- विधायक बनने की तैयारी कर रहे सपा उम्मीदवार का हार्ट अटैक से निधन